BJYM छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत पहुंचे भिलाई: श्री राम जन्मोत्सव समिति ने भगवा गमछा और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया भव्य स्वागत

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के प्रथम भिलाई आगमन पर आज श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में युवाओं ने खुर्सीपार गेट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भगत ने उनमें नए जोश का संचार किया। रैली के दौरान समिति के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों द्वारा भगत का भगवा गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

खुर्सीपार गेट में स्वागत कार्यक्रम के दौरान समिति के युवा शाखा के पदाधिकारियों ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को तलवार भेंट की। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा भिलाई युवाओं की बुलंद आवाज से गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने आज दिखा दिया कि यदि वे एकजुट हो जाएं तो हवा का रूख भी बदल सकते हैं। पाण्डेय ने युवा मोर्चा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से मोर्चा अब और भी सशक्त और मजबूत हो गया है।

अब यही मोर्चा प्रदेश की दमनकारी सरकार के खिलाफ आमजनता की आवाज बनेगी। पाण्डेय ने कहा कि युवा वही है जो हमेशा सकारात्मक सोच रखता हो। जो हमेशा सकारात्मक दिशा में आमजनों के हित के लिए आगे बढ़े। जो परिवर्तन लाने की क्षमता रखता हो और जो हमेशा ही सबको साथ लेकर चलने का हुनर रखता हो। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की रीढ़ वहां के युवा ही होते हैं तो हमेशा इसको ध्यान में रखकर आगे बढ़ते रहना है और आमजनों के हित में प्रयासरत रहना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जय श्री राम के नारे से पूरा खुर्सीपार गुंजायमान हो उठा। उन्होंने सभी युवाओं और उपस्थितजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां के युवाओं का जोश देखकर मुझमें एक नया जोश उमड़ आया है। आप सभी युवा साथियों ने आज जो जोश दिखाया है इससे यह साफ जाहिर है कि आने वाले समय में हम सभी युवा भाई मिलकर प्रदेश की इस दमनकारी सरकार को यहां से उखाड़ फेंकेंगे।

भगत ने समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह यहां युवाओं की सेना तैयार कर रखी है उससे यह साफ है कि स्थानीय सरकार हो या फिर प्रदेश की दमनकारी सरकार, अब आमजन को किसी प्रकार की अन्याय नहीं सहना पड़ेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले लगभग साढ़े तीन सालों में प्रदेश की भ्रष्टाचारी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार के कार्यों का फीता काटा है और झूठा श्रेय लेने का कार्य किया है।

भगत ने कहा कि कांग्रेस का कथित जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। उसमें ‘हर घर रोजगार घर घर रोजगार’ का वादा था। 5 लाख नौकरी देने का दावा किया जो सदन में झूठा साबित हुआ। यहां एजेंसियां बेरोजगारी की दर न्यूनतम बताती है परंतु चपरासी के 90 पदों के लिए 2.25 लाख आवेदन आते हैं। प्रदेश के युवा इस अब इस झूठी सरकार के बहकावे में नहीं आयेंगे, आने वाले चुनाव में युवा मुंहतोड़ जवाब देगा।

महादेव के नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों की उल्टी गिनती शुरू
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने महादेव आईडी से सट्टा खिलाने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ‘महादेव’ के नाम का गलत इस्तेमाल कर, सट्टा खिलाकर लाखों- करोड़ों रूपये कमाने वालों का हिसाब अब स्वयं महादेव करेंगे। इन सभी लोगों की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभार – पाण्डेय
पाण्डेय ने कहा कि हम सभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम सभी हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने एक सामान्य आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद का नेतृत्व सौंपा और उन्हें राष्ट्रपति बनाया। साथ ही उन्होंने विश्व के सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में छत्तीसगढ़ के एक सामान्य आदिवासी युवक को पहले भाजयुमो का राष्ट्रीय सचिव औऱ अब प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का यह कार्य केवल और केवल भाजपा में ही हो सकता है और कहीं नहीं।

इस दौरान श्रीराम जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती वीणा चंद्राकर, श्रीमती ईश्वरी नेताम, श्रीमती गिरीजा बंछोर, विनोद सिंह, पीयूष मिश्रा, नोहर वर्मा, धर्मेंद्र भगत, बंटी पाण्डेय, दिलीप केशरवानी, निखलेश शुक्ला, अरविन्द वर्मा, तिलक राज, प्रकाश यादव, रेहान अहमद, गोल्डी सोनी, मदन सेन, वीरू जैन, रिंकू साहू, रोहित तिवारी, जे श्रीनिवास राव, अशोक यादव, राहुल भोंसले, नितेश सिंह, मुकेश सिंह, सागर शुक्ला, आशीष अग्रवाल, रोहित सिंह, राजा संधू, कन्हैया, आकाश ठाकुर, अभिषेक सिंह, यशवंत राजपूत सहित समिति के सभी प्रखण्डों के प्रमुख शाखा, महिला शाखा एवं युवा शाखा के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

हैवानियत की सारी हदें पार: पड़ोसी युवती से जबरन...

संपत्ति के लिए हैवानियत की सारी हदें पार क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

ट्रेंडिंग