गुरु घासीदास जयंती पर ये पहल अच्छी है: BJYM ने भिलाई के इस बस्ती में 3 टन सब्जियों का किया वितरण… लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान; देखिए Photos

भिलाई। आज गुरु घासीदास जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर को खास बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने अच्छी पहल की है। BJYM द्वारा गुरु घासीदास बाबा ]की जयंती पर भिलाई के घासीदास नगर के बस्ती में गरीब जरूरतमंद लोगों के बिच सब्जियों का वितरण किया गया।

BJYM मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश पाण्डेय के निर्देशानुसार और समाजसेविका चारुलता पाण्डेय के मार्गदर्शन मे मैंने और अपनी टीम के साथ घासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर बस्ती में विशाल संख्या में कुल 3 टन सब्जी का वितरण किया।

BJYM के 20-25 कार्यकर्ता ने ट्रक भर कर सब्जियों को बस्ती में बांटा। सब्जी प्राप्त कर बस्ती के लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गईा। उनके चेहरों में ख़ुशी साफ साफ नजर आ रही है।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से युवा मोर्चा के अमित सिंह, उपाध्यक्ष श्याम जायसवाल, महामंत्री साई कुमार, मोहित गहलोत, ,शुभम चौहान, बुज्जी राव, अभिषेक भगत, अमर यादव, अभिषेक शर्मा और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version