NSUI मेम्बरशिप ड्राइव में MLA देवेंद्र यादव ने भरे रंग: श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस में स्टूडेंट्स को सदस्यता अभियान की दी गई जानकारी

भिलाई। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शिवांग साहू और प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में रविवार को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस के छात्रों के साथ भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात कर, चल रही एनएसयूआई के सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई।

जिसमे मुख्य रूप से तुषार वर्मा, राहुल चौंकसे, विषभ गुप्ता, नवदीप शास्त्री, नीतीश सिंह बघेल, सौरभ यादव, हर्ष जैसवाल, शुभम् पटेल,उत्तम साहू, सिद्धार्थ दुबे,ललित जैसवाल,गगन सरकार,मनीष,लवलेश दुर्गा,लोकनाथ, नेमिश, प्रीतेश साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version