भिलाई। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वैशाली नगर मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय सेन ने कहा कि यह दूरदर्शिता का बजट है। बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 117 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बजट में किसान-युवाओं का भी ख्याल रखा गया है। आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में 3800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिससे किसानों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा और वो आत्मनिर्भर बनेंगे। जल की समस्या को देखते हुए नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है। यह आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ को ताकत देने वाला बजट है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया है।


