भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय ने नयनदीप स्कूल के बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय का जन्मदिन आज सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। पाण्डेय ने आज सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भिलाईवासियों के खुशहाली व समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने सेक्टर 8 स्नेह संपदा स्कूल एवं सिविक सेंटर नयनदीप स्कूल बच्चों के साथ वक्त बिताया। उन्होंने नयनदीप स्कूल में बच्चों के साथ गाना गाया और केक काटकर जन्मदिन मनाया। पाण्डेय ने कहा कि मैं हर वर्ष इन बच्चों के बीच आता हूं, ये बच्चे पूरे स्नेह के साथ मेरा जन्मदिन मनाते हैं एवं इस दिन को मेरे लिए और भी खास बना देते हैं। मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Exit mobile version