CG – ब्लैकमेलर हेडमास्टर गिरफ्तार: सहायक औषधि नियंत्रक की झूठी शिकायतों को वापस लेने की थी 2 लाख की डिमांड, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। यहां सहायक औषधि नियंत्रक को प्रधान पाठक लगातार ब्लैकमेल कर रकम की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत सहायक औषधि नियंत्रक ने पुलिस अधीक्षक से की थी। साथ ही रकम मांग के कई ऑडियो एवं मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ जमा किया था। पुलिस ने आरोपी प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है।

गिरफ्तार प्रधानपाठक विभिन्न मामलों में पहले झूठी शिकायतें करता और फिर उसे वापस लेने के एवज में रुपयों की वसूली करता था। पुलिस ने उसे सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झड़ेकार की विभागों में शिकायत करने और फिर वापस लेने के एवज में 2 लाख रुपए मांगने के मामले में पकड़ा है। वो अवैध उगाही करने की नीयत से फर्जी शिकायत कर कॉल के माध्यम से दबाव बना रहा था। जिस पर प्रार्थी ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रार्थी संजय सिंह झड़ेकार सहायक औषधि नियंत्रक राजनांदगांव ने एसपी कार्यालय को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने लिखा कि आरोपी बखरूटोला निवासी जाकेश साहू जो ग्राम पैरीटोला स्कूल में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है, वो उनके खिलाफ विभिन्न सरकारी कार्यालयों में फर्जी शिकायत कर बेईमानी से अवैध उगाही के लिए कॉल कर रहा है। आवेदक से मीटिंग रखकर प्रत्यक्ष रूप से शिकायत वापस लेने के लिए 2 लाख रुपए की उसने डिमांड की, जिसे प्रार्थी संजय सिंह झड़ेकार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। शिकायत पर 24 जनवरी को पुलिस चौकी जोब थाना छुरिया में धारा 384, 506,189 के तहत केस दर्ज किया गया।

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान ग्राम बखरूटोला और अन्य संभावित स्थानों पर छापा मारा गया। 26 जनवरी की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाकेश साहू के ग्राम बखरूटोला में छापा मारा गया और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

ट्रेंडिंग