Bhilai Times

CG में युवक हुआ Sextortion का शिकार: FB में दोस्ती, प्यार और फिर आया न्यूड वीडियो कॉल…ब्लैकमेलिंग कर वसूले 5 लाख रूपए…जानिए पूरा केस और एसे Fraud से हो जाइये सावधान

CG में युवक हुआ Sextortion का शिकार: FB में दोस्ती, प्यार और फिर आया न्यूड वीडियो कॉल…ब्लैकमेलिंग कर वसूले 5 लाख रूपए…जानिए पूरा केस और एसे Fraud से हो जाइये सावधान

युवक ने अब तक 5 लाख 25 हजार से अधिक पैसे आरोपियों के अकाउंट्स में जमा कर दिया है

बिलासपुर। बिलासपुर में लगातार नए अपराध सामने आ रहें है। जिले में एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया है। दरहसल युवक को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में एक युवती से उससे दोस्ती की और फिर अपने प्यार के जाल में फसांया। उसके बाद उस युवती ने युवक को वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो दिखाए। इसके बाद युवती, युवक को फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगने लगी। करीब 5 लाख 25 हजार रुपए युवती को देने के बाद युवक पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ये पूरा मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना इलाके का है।

सैय्यद एजाज अली, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम भेड़ीमुडा प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि करीब तीन महीने पहले फेसबुक में पूजा शर्मा की आईडी से एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसे उसने एक्सेप्ट किया। इसके बाद दोनों मैसेंजर ऐप के द्वारा बातचीत करने लगे। फिर एक दिन युवती ने युवक को मैसेंजर में वीडियो कॉल किया, जिसे उठाते ही उसमें न्यूड वीडियो दिखने लगा।

जिसके बाद युवक परेशान हो गया और उसने वीडियो कॉल में न्यूड क्लिप्स देखकर कॉल काट दिया। DB के अनुसार इसके कुछ ही देर बाद उसके पास अलग-अलग नंबर से कॉल और मैसेज आने लगे, जिसमें उसकी एडिटिंग वाली फोटो और अश्लील वीडियो दिख रहा था। इसे वायरल करने की उसे धमकी दी जाने लगी और इसके बदले उससे पैसों की मांग करने लगे। युवक अपनी बदनामी और पुलिस केस में फंसने के भय से उनके बताए गए एकाउंट्स में पैसे जमा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उनकी मांग बढ़ते गई। युवक ने 5 लाख 25 हजार से अधिक पैसे जमा कर दिए। इसके बाद भी उससे पैसे मांग करते रहे।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि इस वीडियो क्लिप्स के स्क्रीन शॉट भेजकर पुलिस में शिकायत होने के नाम पर भी डराया गया। अपनी तस्वीर देखकर युवक भयभीत हो गया और लड़की की शिकायत पर कार्रवाई होने के डर से बताए गए खातों में पैसे जमा करते रहा। बड़ी रकम देने के बाद भी जब ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुआ, तब वह खुद परेशान हो गया।

पांच लाख 25 हजार रुपए देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुआ, तब परेशान होकर युवक ने इस घटना की जानकारी अपने परिचितों के माध्यम से पुलिस को दी। तब पुलिस ने ऐसे ठगी के कई केस सामने आने की जानकारी दी। ठगी का अहसास होने के बाद युवक ने भी शिकायत की, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इस दौरान पुलिस यह भी बता रही है कि सोशल मीडिया में अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही अनजान दोस्त के इस तरह के वीडियो कॉल को इग्नोर करने की भी समझाइश दे रही है। साइबर ठग सोशल मीडिया में दोस्ती कर तरह-तरह से जालसाजी करते हैं। लिहाजा, ऐसे अनजान लोगों के चक्कर में पड़कर किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।


Related Articles