दुर्ग संभाग में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: सोशल मीडिया में हुई दोस्ती, प्यार में पड़ा युवक… लड़की ने पैसों की मांगी मदद, दिए 1.5 लाख रुपए… जब सच्चाई आई सामने तो युवक की चली गई जान, इस अंधे कत्ल की कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

दुर्ग संभाग में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

खूबचंद चौधरी, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगाव के डोंगरगढ़ में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरसल एक युवक द्वारा लड़की बन कर मृतक से धोखाधड़ी किया गया। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में तीन मई को ग्राम मेढ़ा में हुए युवक के हत्या की मिस्ट्री को पुलिस ने सॉल्व कर लिया है। आरोपी द्वारा लड़की बनकर युवक से रकम मांगनें व पकड़े जानें पर हत्या का निकला है।

पूरे मामलें का खुलासा रविवार को प्रेस वार्ता लेकर राजनांदगांव एडिशनल एसपी लखन पटले ने किया। उन्होंने बताया कि मृतक कोमेश पिता हीरामन साहू (26 वर्ष) निवासी लालबहादुर नगर जो ग्राम मेढा में रहनें वालें देवेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ़ सोनू पिता प्रभुराम सिन्हा (22 वर्ष) के साथ वाट्सएप पर चैटिंग करता था। आरोपी देवेंद्र जो कि मानसी साहू नामक लड़की बनकर उससे चैटिंग कर रहा था।

करीब आठ महीनें से दोनों के बीच वाट्सएप पर ही चैट के जरिए बातचीत हो रही थी और दोनों के बीच मैसेज में प्यार हो गया था। इसी बीच आरोपी ने मृतक युवक से डेढ़ लाख रुपये उधार मांगा। मृतक कोमेश ने ऑनलाइन माध्यम से डेढ़ लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद दोनों के बीच मैसेज में बातचीत चलता रहा। दूसरी बार आरोपी ने फिर से एक लाख रुपये मांगा। जिसके बाद कोमेश एक लाख रुपये नगदी लेकर अपनें घर में यह कहकर निकल गया कि वह अपनें दोस्त की शादी में कवर्धा के सिंगनपुरी जा रहा है। इधर ग्राम मेढा पहुंचतें ही मृतक से आरोपी की मुलाक़ात हुई। मृतक को शक हुआ और मानसी साहू की आईडी आरोपी के मोबाईल पर देख लिया और मानसी बनकर बात कर रहे देवेंद्र का खुलासा हुआ। इसके बाद दोनों के बीच वाद विवाद हुआ और पहलें दिए गए डेढ़ लाख को मृतक ने वापस मांगा। नहीं देने पर पुलिस में रिपोर्ट करनें की बात कही। यह बात सुनकर आरोपी घबरा गया और शाम तक डेढ़ लाख वापस करनें की बात आरोपी ने मृतक से कही।

शाम होतें ही आरोपी घर से रकम लानें की बात कहकर निकला और कुछ देर में वापस आया। वह कोमेश को मारने की प्लानिंग कर पहुंचा था। जिसके बाद चाकू से उसके गलें पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और बैग में रखें एक लाख रूपये को लेकर गांव की ओर चलें गया। बैग को ग्राम टोलागांव जानें वाले रोड में जला दिया। एक लाख रूपये में से करीब 25 हजार को अपनी उधारी चुका दिया। बाकी रकम को अपनें घर में लाकर छिपा दिया।

मां-बाप का इकलौता संतान, जमीन बेचकर मेडिकल खोलनें की थी तैयारी- डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल व टीआई एमन साहू ने बताया कि मृतक लालबहादुर नगर निवासी कोमेश अपनें माता-पिता का इकलौटा संतान था। जिसनें फार्मेसी का कोर्स किया था। हाल ही में उन्होंने 35 लाख रूपये का खेत बेचा था। जिसकी रकम से कोमेश गांव में मेडिकल स्टोर्स खोलना चाहता था। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से मानसी साहू नामक लड़की से चैटिंग करके वह उससे प्यार कर बैठा था। उसने अपनें घर में यह भी कहा था कि वह शादी करेगा तो मानसी से ही। आरोपी युवक देवेंद्र वाट्सएप में किसी लड़की का फोटो भेजकर उससे चैटिंग करता था। पहली बार में उसनें ठगी कर ली लेकिन दूसरी बार में पकड़ा गया और युवक की हत्या कर दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग