Bhilai Times

वीडियो में कैद हुई मौत: दुर्ग में काम से लौट रहे बाइक सवार मजदुर की सड़क हादसे में मौत… हेलमेट से शायद बच जाती जान, जानिए हादसे की वजह… वीडियो आया सामने; देखिये

वीडियो में कैद हुई मौत: दुर्ग में काम से लौट रहे बाइक सवार मजदुर की सड़क हादसे में मौत… हेलमेट से शायद बच जाती जान, जानिए हादसे की वजह… वीडियो आया सामने; देखिये

दुर्ग। दुर्ग में एक बार फिर सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू किया है। पुलिस के अनुसार गया नगर पानी टंकी के पास रहने वाला राहुल दास मानिकपुरी अपनी बाइक से शिक्षक नगर गार्डन के पास से निकल रहा था। इस दौरान सड़क पर रेती बिखरा पड़ा था। बाइक स्लीप होने पर युवक नीचे गिर पड़ा और सड़क पर देर तक घायल अवस्था में पड़ा रहा।

आसपास के लोगों ने डॉयल 112 को घटना की सूचना दी। शरीर पर विभिन्न जगह चोट लगने से युवक की मौत होना बताया जा रहा है। मृतक अपने परिवार में इकलौता था। बचपन से ही राहुल अपनी मौसी के यहां रहकर मजदूरी का काम किया करता था। बीती रात राहुल काम से लौट रहा था। तब बिल्डिंग निर्माण करने के लिए मटेरियल सड़क पर गिराया गया था। जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।


Related Articles