CG में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में 10 दिन पहले एक युवती का क़त्ल हो गया था। इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती का करने वाला और कोई नहीं उसका प्रेमी ही था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 19 जून को ग्राम नावापारा की रहने वाली 20 साल की बिगनी नागवंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई थी। आपको बता दे की मृतिका पहले से ही शादी-शुदा थी।
जिस दिन युवती की हत्या हुई थी, उस दिन शाम 8 बजे युवती शौच के बहाने घर से निकली थी। काफी देर बाद जब युवती घर नही पहुंची, तब परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। चिंतित परिजन रात को युवती की तलाश में निकल गए।इस दौरान परिजनों ने गांव का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन युवती नहीं मिली। इसके दो दिन बाद युवती की लाश घर से कुछ दूर पर स्थित नहर में मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद मृतका का पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया था।
जानकारी के मुताबिक, मृतका युवती के पति से भी पुलिस ने मामले की पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पति ने पुलिस को बताता था कि शादी के बाद से उनके बीच पति-पत्नी जैसा कोई संबंध नहीं था। यह सुनकर पुलिस इसे प्रेमप्रसंग का मामला मानते हुए नए सिरे से जांच शुरू करने लगी। जिससे ये बात निकलकर सामने आई कि, मृतिका का ग्राम मंगारी निवासी बाबूलाल बड़ा उर्फ प्रकाश से प्रेमप्रसंग था। जिससे वो शादी के बाद भी मिलती रहती थी।
घटना के दिन प्रेमी युवती के बुलाने पर उससे मिलने उसके गांव गया था। जहां लड़के के साथ उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद नाराज प्रेमी ने युवती की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में 10 दिन लग गए। हालांकि अब आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के वक्त थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह प्रआ नंदकुमार प्रजापति आ पंकज देवांगन अभिषेक राठौर सक्रिय थे।