भिलाई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा और युवा शक्ति टीम के द्वारा चरोदा के दादर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 46 युवाओं ने रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने रक्तदान करके किया। अतिथि के रूप में उपस्थित अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा, राम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा जिला अध्यक्ष मनीष पांडेय, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, और अन्य प्रमुख लोग इस आयोजन में शामिल हुए।

रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही। इस अवसर पर उपकार चंद्राकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीर बाल दिवस के आह्वान का उल्लेख किया और युवाओं से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया और आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की गई।
युवा मोर्चा एवं युवा शक्ति टीम के द्वारा 46 लोगों ने रक्तदान किया। रेड ड्रॉप की टीम का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजस पाल, रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब संयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरज साहू, आयोजक रक्तदान करने वाले युवा , पुष्पराज सिंह, करण गुप्ता , गुड्डू भारती, धनंजय ठाकुर, अभिजीत राय, अनूप नायक, अखिल वर्मा, मोहित सिंह अंशु तिवारी, शुभम नेवरे, लाला बंजारे, कमलेश साहू , मनजीत लहरें, लाल किशोर, अब्दुल तस्लीम, प्रदीप सोलंकी, भीम चौहान शुभम, निषाद ,अनुराग शर्मा, जीनू शर्मा,अनिकेत ब्राह्मणकर, गौरव टंडी, चंदन सवाई, पिंटू साहू, अनुराग यादव, योगेश डोंगरे, अनूप नायक,निकेश मनीष मांडवी,अविनाश दुबे, एस प्रशांत, निखिल चौधरी सुमीत शर्मा , अभिषेक, निकेश , योगेश, एम राजेश, मोहित, पिंटू, एस गोपी, हरिशंकर, लाल किशोर, हेमकुमार, शुभम, धनंजय, मो अमन, वी तरुण, पूर्णिमा , करण , अनुराग, चंद्रभान, अनिकेत, गौरव, सागर, रक्तदान करने वाले सभी रक्त मित्रो का सम्मान किया गया।