सरस्वती बुक्स को छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट प्रकाशन हेतु मिला सम्मान

रायपुर। साईनाथ फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित रंग-संगीत कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट प्रकाशन हेतु सरस्वती बुक्स, भिलाई को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नर्मदा मिश्र नरम ने यह प्रतिष्ठित सम्मान सरस्वती बुक्स के युवा प्रकाशक आकाश महेश्वरी को प्रदान किया। इस अवसर पर आकाश महेश्वरी ने कहा, “सम्मान मिलने से जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। सरस्वती बुक्स हमेशा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य के क्षेत्र में पुस्तकों का प्रकाशन करता रहा है। मेरा प्रयास होगा कि 2025 में नए लेखकों की कृतियों को प्रकाशित किया जाए।” कार्यक्रम में कई साहित्यकारों, पत्रकारों और शुभचिंतकों ने आकाश महेश्वरी को शुभकामनाएं प्रेषित की। सरस्वती बुक्स के इस सम्मान से छत्तीसगढ़ के साहित्य जगत में एक नई दिशा मिल रही है।

Exit mobile version