भिलाई। छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजे जारी किए। माशिमं के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, सचिव वीके शुक्ला और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकार मौजूद रहें। छात्र अपना परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in एवं www.results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
10वीं में दुर्ग जिले से 10वीं में सिर्फ एक छात्र ने टॉप किया है। जबकि 12वीं में दुर्ग जिले के 2 छात्रों ने टॉप किया है। सरकारी स्कूल तकियापारा की माधुरी सारथी ने 94% अंक के साथ स्टेट में आठवां रैंक हासिल किया है। दुर्ग जिले से एक और छात्र प्रणय पांडेय ने सफलता हासिल की है। प्रांजय ने भी आठवां रैंक हासिल किया है प्रदेश में। प्रणय शकुंतला विद्यालय का छात्र है। वहीं 10वीं में सरकारी स्कूल सेमरिया के कुलदीप चतुर्वेदी ने 97.17% के साथ 8वां रैंक हासिल किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम घोषित किया। हाई स्कूल कक्षा 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में टाप किया है।
दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने माधुरी सारथी के घर पहुंचकर उनके परिजनों का सम्मान किया और उन्हें मिठाई खिलाई। उनके साथ दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद थे। कक्षा 10 वीं की टाप 10 सूची में कुल 71 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं में रायगढ़ की कंुती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टाप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने में 22 विद्यार्थी सफल हुए हैं।
(माधुरी सारथी)
वो फैक्ट्स जिसे जानना जरूरी है…
यहां देख सकते हैं परिणाम…
– स्टूडेंट्स रिजल्ट मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर देख सकेंगे।
– विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर कॉल कर समस्या का समाधान ले सकते हैं
– इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे
– अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।
– पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी
– असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे
– बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी
– तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसरशीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था
– आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कापियां जमा की
– इस बार छात्रों को संबंधित सेंटर में जाकर पेपर लिखना था, जैसा परीक्षा का आम पैटर्न हुआ करता है।
– सीजी बोर्ड एग्जाम में इस बार बारहवीं में छात्रों की संख्या बढ़ी है। जबकि दसवीं में छात्र कम हुए हैं
– इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6.83 लाख है। पिछली बार दसवीं परीक्षा में छात्रों की संख्या 4.46 लाख थी
– इस बार दसवीं के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 3.93 लाख है
– इस तरह से पिछली बार की तुलना में दसवीं में करीब 53 हजार छात्र कम हुए हैं
– बारहवीं में पिछली बार 2.86 लाख छात्र थे
– इस बार 2.93 आवेदन मिले हैं। यानी 7 हजार छात्र बढ़े हैं