भिलाई। सीएम भूपेश बघेल ने आज एक ऐलान किया है। ये ऐलान दसवीं-बारहवीं का एग्जाम दे रहे छात्रों के लिए है। सीएम भूपेश ने कहा है कि, 10वीं और 12 वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार हेलीकॉप्टर राइड कराएगी। दरअसल, सीएम भूपेश सरगुजा संभाग के रामानुजगंज इलाके के दौरे पर है। जहां उन्होंने इसका ऐलान किया है। बता दें कि अब तक किसी भी सीएम ने इस तरह ऐलान नहीं किया है। बच्चों में उत्साह बढ़ाने और उन्हें मोटिवेट करने की दिशा में सीएम भूपेश के इस ऐलान को लेकर काफी खुश दिख रहे हैं।
मई के दूसरे सप्ताह तक परिणाम…
कॉपी चेक की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयारियों में जुट गया है। दरअसल पिछले दो साल से कोरोना के चलते बोर्ड ने परीक्षाएं ऑनलाइन करायी थी। मेरिट लिस्ट को लेकर छात्रों में एक्साइटमेंट नहीं था। फर्स्ट क्लास में पास होने वाले बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा थी। लेकिन इस साल ऑफलाइन परीक्षा ली गई है। इस लिए छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मई महीने के दूसरे हफ्ते तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि बच्चों की कॉपी जांचने का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद कंप्यूटर में मार्क्स जोड़कर रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मई के दूसरे हफ्ते तक रिजल्ट आने की संभावना है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से तैयारी की जा रही है। तय तारीख एक हफ्ते के बाद ही बताई जाएगी।
इस बार करीब साढ़े 6 लाख छात्रों का परीक्षा परिणाम का इंतजार है। 2021-22 शैक्षणिक सत्र में 12वीं में 2,93,685 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 2,89,808 परीक्षार्थी रेग्यूलर हैं और 3617 प्राइवेट स्टूडेंट्स हैं। वहीं 10 वीं बोर्ड की बात करें तो प्रदेश भर में 3,800,27 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 3,77,677 रेग्यूलर और 2,360 प्राइवेट कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हैं। पूरे प्रदेश में रायपुर जिले से सर्वाधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है। इनकी संख्या कुल संख्या करीब 55 हजार है।