भिलाई। दुर्ग जिले के इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जामुल में स्थित अडानी ACC सीमेंट फैक्ट्री में कोल हैंडलिंग प्लांट (CPC) के एचओडी बालराजू राव उम्र 50 साल की खून से लथपथ लाश मिली है। लाश मिलने से फैक्ट्री में सनसनी फैल गई है। सोमवार सुबह वारदात की सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला खुद क्राइम सीन पर पहुंचे है।
पुलिस ने बताया कि, शव की पहचान बालराजू राव, निवासी वार्ड 15 राजीव नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, मृत कर्मचारी के सिर के पीछे पर चोट के निशान है। मृत कर्मचारी का हेलमेट भी जमीन पर पड़ा हुआ है। फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने बताया कि मृतक की कई लोगों से अनबन थी। पूर्व में कई बार उनके मध्य विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। फिलहाल इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी व उसके साथियों ने की है। जामुल पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। बालराजू राव की पत्नी की कैंसर के चलते दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी दो बेटियां हैं। उनकी परवरिश वही कर रहे थे। उनकी दोनो बेटियां मां की मौत के सदमें से अभी पूरी तरह उबरी भी नहीं थीं कि पिता का साया भी उनके सिर से छिन गया।
दैनिक भास्कर डिजिटल में छपी एक खबर के अनुसार, बालराजू राव के रिलेटिव व एक्स आर्मीमैन लक्ष्मण राव ने बताया कि बालराजू राव रोज की तरफ ड्यूटी पर गए थे। उनका पिछले कुछ दिनों से कोयले की किल्लत को लेकर सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी से विवाद चल रहा था। कोयले की कमी के चलते सीमेंट प्लांट भी दो दिन से बंद था। काम का अधिक लोड होने बालराजू ने संजय तिवारी पर काम सही से करने का दबाव बनाया था। इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार हत्या सीपीसी प्लांट के पीछे गैलरी में सुबह 8-9 बजे के बीच हुई है। इसके बाद मामले की जानकारी अडानी प्रबंधन को दी गई। प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को सीधे सुपेला अस्पताल पहुंचा दिया। वहां डॉक्टरों ने बालराजू को मृत घोषित कर दिया। इस बारे में जब सीमेंट प्लांट के एचआर हेड धर्मेंश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया। उन्होंने कही वहां उनके कर्मचारी की मौत हुई है, लेकिन ये हत्या है या दुर्घटना इस बारे में वो कुछ भी नहीं बोलेंगे।