Bsc नर्सिंग थर्ड ईयर के रिजल्ट घोषित: अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत… इन छात्राओं ने किया टॉप… देखिये

अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग अंजोरा, दुर्ग द्वारा संचालित तथा पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा समबधता प्राप्त बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम तृतीय वर्ष के परिणाम घोषित किए गयें। जिसमें परिणाम शत् प्रतिशत रहा।

जिसमें बी.एस.सी नर्सिग की कुमारी कोमल (78.50%) प्रथम श्रेणी, कु.मोनीता (78.40%) द्वितीय श्रेणी, कु. पलक (76.10%) तृतीय श्रेणी एवं कु. जूही (75.50%), कु. निधि (75.20%), कु. जानवी (74.70%), कु. पुनम (74.10%), कु. जागृति (73.60%), कु. वैष्ण्वी (73.50%), कु. पुष्पिका (73.10%) प्राप्त किया।

इन विद्यार्थीयों ने अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग को गौरवान्वित किया इसका मुख्य कारण यह है, कि इंडियन नर्सिग कांउसिल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई कर विद्यार्थी प्रयोगिक अनुभव के लिए जवाहर लाल नेहरू सेक्टर – 09 हॉस्पिटल भिलाई में प्रशिक्षण के लिए जाते है। महाविद्यालय में योग्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थीयों के अध्ययन के अलावा उसके व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते है।

महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाए जैसे छात्रावास, मेंस, बस, महाविद्यालय परिसर के अंदर, बैंक, ए.टी.एम. लाइब्रेरी उपलब्ध है। कम्युनिटी प्रशिक्षण हेतु विद्यार्थीयों को नगपुरा ले जाया जाता है। विद्यार्र्थी यहॉ प्रशिक्षण प्राप्त कर विशेष उपलब्धी अर्जित किए हैं और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

इसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभा पाण्डेय, उप प्राचार्य पूर्णिमा अमित दास, वरिष्ठ शिक्षिका अनिता राजेश (एसोसिएट प्रोफेसर.), जिया सजीव (एसोसिएट प्रोफेसर ), एनी (एसोसिएट प्रोफेसर ), सुसीकरण (असिस्टेंट प्रोफेसर.), रूपा साहु (असिस्टेंट प्रोफेसर.), कु. गरिमा साहु (असिस्टेंट प्रोफेसर) , हेमंत वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) द्वारा दिया गया, एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. बी.एस. भाटिया, संचालक आशीष अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल द्वारा मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हुआ समस्त अपोलो परिवार की तरफ से सभी विद्यार्थियों को बधाई व ढे़रो शुभकामनाएं दी गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग