BSP ठेका श्रमिक ने नंदनी में की आत्महत्या: परिवार वालों ने जताया हत्या की आशंका…इन दो मांगों को लेकर रात भर जमकर हुआ हंगामा…सुबह तक फंदे पर लटका रहा शव

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के एक ठेका श्रामिक ने नंदिनी माइंस के मेंटेनेंस ऑफिस के सामने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। परिजनों को जानकारी मिलते ही वे बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचें। परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजा राशि की मांग करते हुए वहां रात भर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके कारण मृतक का शव रात भर फंदे से लटका रहा। आज सुबह शव को तहसीलदार के सामने फंदे से उतार कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया।

नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम की है। गजानंद साहू (25) निवासी ग्राम कोकड़ी पिता पुनाराम साहू बीएसपी टाउनशिप नंदिनी के मेंटेनेंस ऑफिस में कार्य करता था। वह रोज की तरह बुधवार सुबह काम पर आया था। शाम को वह मेंटेनेंस ऑफिस के सामने कमरे में गया। वहां नायलोन की रस्सी को उसने पंंखे से बांधकर फांसी लगा ली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी जेब की तलाशी लेने पर जेब से एक आधार कार्ड मिला। उससे उसकी पहचान हुई। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चला है। पुलिस कारण का पता लगाने के लिए साथ काम करने वाले और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

इधर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। गजानंद के परिजनों ने कहा कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसकी हत्या करके उसे यहां लटकाया गया है। परिजनों ने वहां काफी हंगामा किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया। इसके बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

परिजनों ने शव को रात भर फंदे से नीचे नहीं उतारने दिया। दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि गुरुवार को तहसीलदार के समक्ष शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव पीएम के लिए भेजा जाएगा। पीएम रिपोर्ट से साफ पता चल जाएगा कि युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग