फ्री फायर गेम में नाबालिक लड़की को युवक ने प्रेम जाल में फसाया और भगा ले गया बंगाल: दुर्ग संभाग की बच्ची के साथ करता रहा दुष्कर्म; किडनैपिंग और रेप केस दर्ज

आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार, पूछताछ में सारी बातें आई सामने

बालोद। इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग ऐप जैसे की फ्री फायर आदि में नाबालिग बच्चे खूब एक्टिव है। वह इन सब गेमिंग एप में अनजान लोगों के साथ गेम खेलते हैं और उनके बीच दोस्ती बढ़ जाती है। वे उन्हें बिन जाने पहचाने उनपर भरोसा करने लग जाते हैं। आए दिन ऐसे अपराधों का खुलासा हो रहा है, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग एप के द्वारा लोग क्लोज हो जाते हैं, जिसके बाद इसका अंजाम रेप, लूट, धोखाधड़ी जैसे अपराध होते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों के ऊपर ध्यान रखना अति आवश्यक है। ऐसा ही एक मामला दुर्ग संभाग के बालोद जिले से प्रकाश में आया है।

दरहसल बालोद की एक नाबालिग लड़की पश्चिम बंगाल के युवक के झांसे में आ गई और युवक ने उसे प्रेम जाल ऐसे में फंसाया कि उसे सही गलत की समझ ही नहीं रही। अपने झांसे में लेकर आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को अपने साथ पश्चिम बंगाल भगा लिया और उसके साथ लगातार शादी की बात कह कर रेप करता रहा।

बालोद पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। नाबालिक के पश्चिम बंगाल में मिलने के बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो मामला स्पष्ट हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत एक पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पीड़िता की नबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिस पर पहले धारा 363 भादवि दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता एवं महिला व बच्चों से सबंधित गंभीर अपराध होने पर दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर पश्चिम बंगाल टीम को रवाना किया गया था।

गठित टीम के द्वारा नाबालिक पीड़िता को आरोपी श्रीबास दास पिता नानी गोपाल दास उम्र 22 साल निवासी निमदाह थाना पुर्वस्थली जिला पुर्वी वर्धमान (पश्चिम) बंगाल) के कब्जे से बरामद कर पीड़िता से पुछताछ करने पर बताये कि आरोपी के द्वारा 02-03 वर्षो से फ्री फायर गेम मोबाईल के माध्यम से खेलते थे।

जिसमें आरोपी के द्वारा अपने झांसा में लेकर पीड़िता का नम्बर प्राप्त कर अपने चिकनी चुकड़ी बातों में लेकर पीड़िता को ले जाने पश्चिम बंगाल से बहला फुसलाकर एवं शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया था। पीड़िता के साथ शादी कर लगातार शारीरिक संबंध बनाना बताई। प्रकरण में धारा 366,376 ( 2 ) (ढ), भादवि धारा 4,5 ( ट ), 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई।

पुरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सउनि कांताराम घिलेन्द्र, आरक्षक, मनीष राजपुत, रूपेश चौरे व महिला आरक्षक संध्या ठाकुर की भूमिका रही है। बालोद पुलिस की आमजनों से अपील है कि कृपया अपने नबालिक बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति से फोन व एस.एम.एस से बातचीत करने से दूर रखे। सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

महानदी नाव हादसे में मृतकों को चार-चार लाख की...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शनार्थ जा रही श्रद्धालुओ से भरी नाव पलटने के दौरान...

दुर्ग में पति ने पत्नी को उतारा मौत के...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हैरान करने वाला हत्या का मामला सामने आया है। दरहसल एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के...

भिलाई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के 7 पेनलिस्ट...

भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। सट्टा खिलने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने...

छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व अधिकारी अमन सिंह और उनकी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के को बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ आय से...

ट्रेंडिंग