भिलाई। भिलाई में बीएसपी के ठेका श्रमिक की काम के दौरान अटैक आने से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। भट्टी पुलिस ने बताया कि सड़क 52 क्वाटर नम्बर 22/आर सेक्टर 11 खुर्सीपार निवासी एस श्रीनिवास 43 वर्ष को सुबह 4.30 बजे चेस्ट में पेन की शिकायत थी। अन्य कर्मियो को अपनी समस्या बताने पर उसे प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
श्रीनिवास कोकवन सीएचपी 4 में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत थे। फिलहाल शव को सेक्टर-9 अस्पताल की मरच्यूरी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार में बेटा और पत्नी आंध्र प्रदेश में हैं। सभी देर रात तक भिलाई पहुंचने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है को ठेका कंपनी टेक्नो केयर इंजीनियरिंग के अधीन मृतक काम कर रहा था। वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर था। श्रीनिवास के सीने में दर्द उठा। उल्टी भी हुई।
मेन मेडिकल पोस्ट ले जाते समय ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक की 56 वर्षीय मां भिलाई में ही रहती हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई। भट्टी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।