भिलाई में BSP कर्मी के साथ बड़ा हादसा: ड्यूटी जाते वक्त कर्मचारी को ट्रक ने कुचला… मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत

भिलाई। भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में काम करने वाले कर्मचारी को देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, एक तेज रफ्तार ट्रक ने कर्मी को कुचल दिया। कर्मचारी के ऊपर से ट्रक गुजर जाने स उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जैसी ही परिजनों को इस हादसे के बारे में पता चला वे मौके पर पहुंचे। शव को मरचुरी में रखवाने के बाद उन्होंने खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कारई है।

परिजनों ने बताया कि, शनिवार रात 9.30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि खुर्सीपार गेट के पास बालाजी नगर वार्ड 45 खुर्सीपार निवासी आर कोटेश्वर राव (50 साल) की दुर्घटना में मौत हुई है। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे शव को पुलिस की मदद से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा जा चुका है। वहां जाने पर पता चला कि शव को मरचुरी में शिफ्ट किया गया है। दूसरे दिन सोमवार को परिजन खुर्सीपार थाने पहुंचे। वहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि रविवार रात 9.20 बजे से 9.40 बजे के बीच कोटेश्वर राव ड्यूटी जा रहे थे। वो जैसे ही खुर्सीपार थाने के आगे सिग्नल पर पहुंचे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसा हाइवे साइड पर होने से तुरंत पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि नागेश्वर राव के दो बेटे हैं। दोनों बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी दुर्घटना ड्यूटी टाइम के दौरान हुई है। इसलिए बीएसपी को नियम के मुताबिक उन्हें सही मुआवजा और अनुकंपा नियुक्ति देनी चाहिए। परिजनों का कहना है कि यदि उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई तो वो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नेशनल सीनियर मिक्स नेटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची...

बेंगलुरु। प्रथम राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता 1 से 4 अक्टूबर जो कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित हो रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ टीम में...

CG में BJP नेता के घर लगी आग: भाजपा...

CG डेस्क। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में पेंड्रा के गौरेला क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल के घर...

भिलाई में पार्षद और पत्रकार समेत 16 जुआरी अरेस्ट:...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के फड़ में रेड मारी है। भिलाई-3 क्षेत्र में छावनी CSP के नेतृत्व तीन थानों के TI ने छापेमारी...

बलौदाबाजार हिंसा: विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें…...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी...

ट्रेंडिंग