भिलाई में चखना सेंटर पर चला बुलडोजर: सिविक सेंटर में BSP ने दारू भट्ठी के पास से हटाया अवैध दुकान और ठेले-खोमचे…जिन्होंने दिया था संरक्षण, वहां मच गया हड़कंप

भिलाई। भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे बेदखली अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई ।
आज सेक्टर-6 व सेक्टर-4 में कुल छह आवास अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय व संपदा न्यायालय को सौंपा गया। आवास क्रमांक 4P/38/06, 3K//38/06,4R/44/06, 13F/26/04 को रखरखाव कार्यालय तथा आवास-17, ब्लॉक-20, सेक्टर-4 तथा आवास-18, ब्लॉक-20, सेक्टर-4 को संपदा न्यायालय को सौंपा गया।

साथ ही एनफोर्समेंट विभाग द्वारा मिराज सिनेमा के पीछे शाम को ठेले खोमचे वालों द्वारा लगाए जाने वाले बाजार को हटाया गया। इस अवैध ठेले खोमचों के वजह से मुख्य सड़क शाम 6 के बाद पूरी तरह जाम हो जाता था, इसके वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी।

इसी तरह सिविक सेन्टर अपना सुपर बाजार व सिविक सेन्टर रतन बार, देशी व अंग्रेजी दारू भट्टी के सामने लगने वाले अवैध ठेले खोमचों को हटाया गया। सेक्टर-9 रखरखाव कार्यालय के बगल में एक ठेकेदार द्वारा करीब एक एकड़ जमीन में अवैध निर्माण, पक्का निर्माण कर लिया गया गया है। जिसे हटाने हेतु नोटिस सर्व किया गया है अन्यथा की स्थिति में अवैध निर्माण को हटाया जाएगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा निष्पक्ष होकर कार्य किया जाता है।कोई भी अवैध कब्जेधारी को बख्शा नही जाता हे । दलालों द्वारा आवासों का ताला तोड़कर मकानों को किराया में देकर अवैध वसूली करते है। बीएसपी आवास किराए पर नही देता है।

शीघ्र ही सभी अनफिट ब्लॉक्स को ध्वस्त करने की करने की कार्यवाही की जाएगी ।विभिन्न बाजारों सिविक सेन्टर, चायना मार्किट, ठेले वालो को सरक्षण देने के नाम पर गुण्डा टैक्स वसूली करते है के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।पांच दलालों के ऊपर विभिन्न थानों में FIR दर्ज करवाया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

दुर्ग में दो एडिशनल SP के कार्य क्षेत्रों में...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस कप्तान IPS जीतेन्द्र शुक्ल ने जिले में ASP के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार, भिलाई नगर...

ट्रेंडिंग