भिलाई। स्टील ऑथॉर्टी ऑफ इंडिया (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) ने एक और कीर्तिमान रचा है। प्लांट की वायर रॉड मिल ने 15 फरवरी 2024 को टीएमटी 10 और 8 एमएम प्रोफाइल में दैनिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है। मिल ने 1,663 टन उत्पादन कर, 19 नवंबर 2023 को दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1,654 टन को पार किया। इलेक्ट्रोड उद्योग के लिए इलेक्ट्रोड गुणवत्ता वाले वायर रॉड की रोलिंग के साथ ही भूकंपरोधी (ईक्यूआर) और जंगरोधी (एचसीआर) दोनों ग्रेड में टीएमटी वायर रॉड बनाने वाली मिल ने अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 की अवधि के दौरान उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 23.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। मिल ने वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल से जनवरी की अवधि में दर्ज 3,07,664 टन उत्पादन को पार करते हुए वर्तमान वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,80,268 टन वायर रॉड उत्पादन दर्ज किया।

गौरतलब है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में वायर रॉड मिल ने उत्पादन में वृद्धि आंतरिक संसाधनों द्वारा पिंच रोल यूनिट के प्रतिस्थापन के माध्यम से सुनिश्चित की है। एक अलग डिजाइन की ‘बी स्ट्रैंड’ की पिंच रोल यूनिट को, मिल के सी स्ट्रैंड में फिक्स किया गया है। इस कार्य को निष्पादित करने के लिए वायर रॉड मिल टीम ने दोनों स्ट्रैंड की नींव और आधार फ्रेम को मॉडिफाई किया। यह कार्य संयंत्र के इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग और मैकेनिकल संगठन के सहयोग से पूरा किया गया। ईडीडी ने बेस फ्रेम के लिए ड्राइंग तैयार किया और मैकेनिकल संगठन के मशीन शॉप ने बेस फ्रेम तैयार करने में सहायता प्रदान की।

वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील ग्रेड के उत्पादन के क्षेत्र में वायर रॉड मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष में पहली बार टीएमटी एफई-550 ग्रेड की रोलिंग की है। वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी अवधि के दौरान वायर रॉड मिल ने 23,825 टन इलेक्ट्रोड क्वालिटी ग्रेड (ईडब्ल्यूएनआर) आईएस-2879 का उत्पादन किया। मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी अवधि के दौरान 1,41,969 टन टीएमटी वायर रॉड्स का उत्पादन किया, जिसमें टीएमटी (ईक्यूआर) ग्रेड में 1,35,745 टन और टीएमटी (एचसीआर) ग्रेड में 6,223 टन उत्पादन शामिल है। मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी अवधि के दौरान 2,07,467 टन स्पेशल ग्रेड प्लेन वायर रॉड्स का उत्पादन दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 1,75,132 टन उत्पादन से कहीं अधिक है।

मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल एंड वायर रॉड मिल) एम के गोयल ने वायर रॉड मिल बिरादरी के सदस्यों को उत्पादन बढ़ाने के उनके समग्र प्रयासों के लिए बधाई दी है और सभी संबंधित विभागों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी डब्ल्यूआरएम टीम और उनके नेतृत्व तथा उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए संबंधित विभागों के प्रयासों तथा उनके सहयोग के लिए बधाई दी।


