भिलाई में BSP वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक: कर्मचारियों ने प्रबंधन के ऊपर लगाए आरोप… यूनियन ने कहा- पहले कर्मचारियों की समस्याओं का हो समाधान उसके बाद बायोमेट्रिक लगाने की हो बात

भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यकारिणी की  बैठक यूनियन केंद्रीय कार्यालय में अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के अध्यक्षता में  हुई l बैठक में उपस्थित कर्मचारियों ने प्रबंधन के ऊपर भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारी एवं उनके परिवार को भिलाई इस्पात टाउनशिप प्रबंधन शुद्ध पानी पीने के लिए उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है और विभागों में कर्मचारियों के ऊपर लगातार बायोमेट्रिक फेस रीडिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है l  कर्मचारियों ने बताया कि बीएसपी आवासों में मटमैला बदबूदार सिवरेज जैसा पानी पहुंच रहा है जिसको उपयोग करने से कर्मचारी एवं उनके परिजनों का पेट खराब हो रहा है बीमार पड़ रहे हैं l अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो बरसात को देखते हुए डायरिया जैसे महामारी फैलने की पूरी संभावना बन चुकी है l कर्मचारियों ने बताया कि सुबह जो पानी आता है शुरू में पूरा गंदा बदबूदार आता है उसके बाद थोड़ा साफ होता है लेकिन शाम के वक्त जो पानी आता है वह पूरा गंदा और बदबूदार पानी रहता है l

कर्मचारियों ने बताया कि नगर सेवाएं विभाग में समस्याओं का निदान करने वाला कोई भी अधिकारी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है  न ही मिलते हैं जब भी जाओ बताया जाता है साहब छुट्टी या मीटिंग में हैं l  नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से मिलना तो मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है l कर्मचारियों की समस्याओं  का अंत यही नहीं हो जाता बल्कि प्लांट के अंदर भी पीने के पानी की समस्या, शौचालय की समस्या, लेडीज टॉयलेट की समस्या,कैंटीन की समस्या भारी वाहनों की वजह से सुरक्षित अपने कार्य स्थल तक पहुंचने की समस्या जैसी विभिन्न प्रकार की मूल भूत समस्याओं से कर्मचारी प्रतिदिन जूझ रहे हैं l लेकिन प्रबंधन इन समस्याओं का निदान की ओर  किसी भी तरह का ध्यान न देकर सिर्फ और सिर्फ बायोमेट्रिक सिस्टम चालू करने में लगा हुआ है l
बैठक में यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल संयंत्र के विभिन्न विभागों  के नियमित एवं ठेका श्रमिकों से  संपर्क स्थापित कर  प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी नीतियों के प्रति जागरूकता अभियान चलायेगा l  तथा कर्मचारियों को मिलने वाले केंटीन,रेस्ट रूम,टॉयलेट एवं सुरक्षा सामग्री का निरक्षण करेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से, यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव टी डीलेश्वर राव, उपाध्यक्ष अमित बर्मन ,शैलेश सिंन्हा, उप महासचिव सी नरसिंह राव, जितेंद्र यादव, सुरेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, के एल अहिरे,लुमेश कुमार, प्रदीप सिंह, मंगेश हरदास, सुभाष चंद्र महाराणा, संदीप सिंह ,राजकुमार सिंह, सचिव रवि शंकर सिंह, रविंद्र सिंह, सुजीत सोनी, डी के गिरी,डीपी सिंह, मनोज डडसेना, डी आर सोनवानी आदि उपस्थित थे l

Exit mobile version