सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के खिलाफ BSP की ताबड़तोड़ कार्यवाही : कुल 30 अवैध दुकानों व ठेले वालों का कटा चलान… अवैध कब्जेधारिओ व भूमाफ़ियायो के खिलाफ एक्शन जारी

भिलाई। अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध बीएसपी की निरंतर कार्यवाही जारी है। भिलाई इस्पात संयंत्र की नगर सेवाये, ट्रैफिक पुलिस तथा भिलाई नगर पालिक निगम की संयुक्त टीम द्वारा चलित ठेले व सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

टाउनशिप की मुख्य मार्ग सेंट्रल एवेन्यू में ठेले लगाकर सड़क जाम करने के वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आज पुनः इन ठेले वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। नागरिकों द्वारा निरंतर इन ठेले वालो द्वारा विभिन्न चौक चौराहों के साथ सड़क किनारे ठेले लगाकर ट्रैफिक जाम कर देते है, आज कुल 30 ठेले वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई तथा समझाइश व चेतावनी दिया गया ।

आज की कार्यवाही में प्रवर्तन विभाग नगर सेवाये , भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक, ट्रैफिक पुलिस के टी आई व पुलिस बल व भिलाई नगर पालिक निगम के कार्मिक उपस्थित थे। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु अवैध दुकान व सड़क किनारे अवैध दुकान लगाने वालों के विरुद्ध टाउनशिप के सभी मुख्य मार्गो पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।इसी प्रकार अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध भी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी व आवश्यकता पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।