राजनांदगांव में जिला निषाद समाज का बनेगा भव्य सामाजिक भवन: मेयर देशमुख ने किया भूमिपूजन, CM बघेल ने 25 लाख रूपये किया था स्वीकृत

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला निषाद समाज के लिये सामाजिक भवन निर्माण करने 25 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किये थे। स्वीकृति अनुसार भवन निर्माण करने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया की गयी और आज सामाजिक भवन को मूर्त रूप देने भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त उदगार महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सिंदई में जिला निषाद समाज सामाजिक भवन निर्माण के लिये आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक भवनों के लिये भवन निर्माण हेतु करोडों रूपये की राशि स्वीकृत किये है।

जिससे सभी सामाजिक भवनों के लिये भवन निर्माण किया जा रहा है। उनकी सोच हर समाज का अपना भवन हो और हर समाज उन्नति करे। उन्होंने कहा कि सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जायेगा जिसमें हाल, कमरा, शैचालय के अलावा विद्युतीकरण भी किया जायेगा। भवन बन जाने से समाज के विभिन्न आयोजन के अलावा विभिन्न गतिविधिया संचालित की जावेगी। उन्होंने कहा कि समाज के लोग एकजूट होकर समाज हित में कार्य करे, मांग अनुसार समाज के लिये अन्य कार्य किये जायेगे।

सिंदई वार्ड नं. 50 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला निषाद समाज के लिये मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा पूजा अर्चना कर पट्टीका का अनावरण कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, वार्ड पार्षद अरूण कुमार देवांगन, पूर्व पार्षद अवधेष प्रजापति, समाज के जिला अध्यक्ष दुरूपत मुन्ना निषाद विशेष रूप से उपस्थित थे।

भूमिपूजन के पूर्व समाज के महासचिव टीकम निषाद, प्रदेश सचिव गिरधर निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश निषाद, मिडिया प्रभारी चयन सिंह सोनवानी, उपाध्यक्ष टीकम निषाद, क्षेत्राध्यक्ष छगन निषाद व हरी सिंह निषाद, महिला अध्यक्ष पदमिनी निषाद, उपाध्यक्ष सुशीला निषाद ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अध्यक्ष दुरूपत निषाद ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महापौर हेमा देशमुख का भवन निर्माण के लिये आभार व्यक्त करते हुये इसी प्रकार सहयोग की अपील की। उन्होंनें कहा कि हमारा समाज एक जूटता की मिशाल है और समाज के हर व्यक्ति के उन्नति के लिये भरसक प्रयासरत रहता है। इस अवसर पर उप अभियंता ज्योति साहू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

ट्रेंडिंग