छत्तीसगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट में बंपर रिक्रूटमेंटस: 2 हजार नगर सैनिकों, 500 जेल गार्ड भर्ती का प्रपोजल… राजधानी में खुलेंगे दो नए अग्निशमन केंद्र; 112 सेवा का कई जिलों में विस्तार… पांचों रेंज में साइबर थाने… थाने-चौकियों की संख्या में भी इजाफा; पढ़िए ये रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च में पेश होने वाला बजट प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत अहम है। राज्य वासियों के सुरक्षा और नौकरी के लिए बजट में बहुत कुछ खास हो सकता है। बताया जा रहा है कि, गृह विभाग ने इस साल 500 जेल गार्ड और 2 हजार नगर सैनिकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में दो फायर स्टेशन खुलेंगे। इसके साथ ही डायल 112 के सेवाओं का विस्तार कई जिलों में होगा और 5 रेंज में साइबर थाना खोला जाएगा। इन सब से युवाओं के लिए नौकरी के अवसर बढ़ेगी साथ ही लोगों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। आइये डिटेल में जानते है…

बंपर रिक्रूटमेंटस
DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गृह विभाग ने इस साल करीब 500 जेल प्रहरी और 2 हजार नगर सैनिकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके अलावा, बजट में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा यानी पांचों रेंज में साइबर थाने खोले जाएंगे। हर थाने का सुपरविजन डीएसपी रैंक के अफसर करेंगे और स्टाफ रिक्रूट किया जाएगा।

17 जिलों में DIAL 112 सेवा का होगा दायरा
राज्य सरकार इमरजेंसी सेवा DIAL-112 का दायरा 17 जिलों में फैलाने जा रही है। इसके अलावा, प्रदेशभर में 10 नए थाने और 6 चौकियां खोलने का भी प्रस्ताव है। गृह विभाग के इन प्रस्तावों को सरकार के अनुमोदन के पास रखा जाना है। अनुमोदन मिलते ही इन प्रस्तावों के लिए बजट का प्रावधान कर दिया जाएगा। इसमें नए साइबर थाने इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनके लिए अफसर-स्टाफ की नियुक्ति के साथ-साथ पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है।

5 रेंज में खुलेंगे साइबर थाना
इसमें करोड़ों रुपए खर्च होंगे। प्रदेश में साइबर अपराध बढ़े हुए हैं और उनकी रोकथाम के लिए काफी अरसे से स्वतंत्र साइबर थाने खोलने की बात चल रही है। इस बार यह प्रस्ताव बजट में आ सकता है। प्रदेश में अभी साइबर पुलिस राजधानी के पुलिस मुख्यालय से ऑपरेट हो रही है, बाकी कहीं भी थाना नहीं है। जबकि मध्यप्रदेश में साइबर थाना काफी अरसे से है।

राजधानी में 2 नए अग्निशमन केंद्र
रायपुर मे अभी फिलाहल एक अग्निशमन केंद्र चल रहा है जो टिकरापारा में है। कहीं भी आग लगती है, तो दमकल की गाड़ियां वहीं से जाती है। उरला और नवा रायपुर में फायर स्टेशन खोलने से पूरे शहर में गाड़ियां जल्दी और आसानी से पहुंच पाएंगी। फायर स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर व गाड़ियों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है।

10 नए थाना और 6 चौकी
राज्य में 10 नए थाना और 6 चौकी खोलने की तैयारी है। इसमें बस्तर और सरगुजा संभाग शामिल है। जहां थाने खोले जा सकते हैं। इन इलाकों में लोगों को शिकायत करने बहुत लंबा सफर तय करना पड़ता है। वहीं, राज्य का पहला एन्टी टेरेरिस्ट स्क्वॉड थाना (एटीएस) को लेकर भी प्रस्ताव भेजा गया है। बजट में इसकी मंजूरी मिल गई है, लेकिन इसका सेटअप तैयार नहीं है, पद भी मंजूर नहीं हुए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग