VIDEO: दुर्ग के इस इलाके में NH के पास मिली जलती हुई लाश: आधा जल गया है शव… त्रिशूल से हत्या की आशंका, इलाके में हड़कंप; मौके पर पहुंचे SP शलभ… जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम

दुर्ग। दुर्ग जिले से इस वक्त एक सनसनीखेज खबर सामने निकल कर आ रही है। ग्राम रसमडा में एक व्यक्ति की जलती हुई लाश मिली है। लाश अज्ञात युवक की बताई जा रही है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। क्षेत्रवासियों ने लाश देख पुलिस को सुचना दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जाँच कर रही है। खुद दुर्ग पुलिस कप्तान IPS शलभ सिन्हा मौके पर पहुंचे हुए थे। जिस वक्त पुलिस वहां पहुंची उस वक्त शव आधा जल चूका था। जिस वजह से अभी तक शव किसका है ये पता नहीं लग पाया है।

प्रथम दृष्टि के अनुसार मामला हत्या का लग रहा है। युवक को पहले जान से मारा गया फिर उसके शव को जला दिया गया। शव के पास एक त्रिशूल मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि, हत्या में त्रिशूल का इस्तेमाल हुआ है। शव एकज प्लेटफार्म में जलता हुआ पड़ा हुआ था। जो नेशनल हाईवे (बाईपास) के ठीक बाजु में है। मामला दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र का है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए शवगृह भेज दिया गया है।