दिल दहला देने वाला मामला: पति को चारपाई से बांधकर कुल्हाड़ी से किए 5 टुकड़े… फिर नहर में फेंकी लाश… पति के दोस्त के साथ रह रहीं थी पत्नी, पढ़िए ये क्राइम स्टोरी

क्राइम डेस्क। पत्नी द्वारा पति के कत्ल करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पत्नी का किसी और से संबंध होने की वजह से उनके बीच रोज अनबन होती थी. जिससे तंग आकर पत्नी ने पति को चारपाई से बांधकर उसके 5 टुकड़े कर दिए, और लाश को नहर में फेंक दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

मामला उत्तर प्रदेश (UP) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले का है. जहां पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पहले उसने पति को चारपाई से बांधा, फिर कुल्हाड़ी से 5 टुकड़े कर लाश को नहर में बहा दिया. इस दिल दहलाने वाली घटना के सामने आते ही इलाके में समसनी फैल गई. घटना के बाद से लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस गोताखोरों के सहार लाश के टुकडों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

पति के दोस्त से बने मधुर संबंध
बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय रामपाल कुछ दिनों से लापता था. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच आए दिन अनबन होती थी. जिसकी वजह से दुलारो देवी और उसके पति रामपाल का आए झगड़ा होता था. बताया जा रहा है कि इसी बीच दुलारो देवी रामपाल के दोस्त के नजदीक आने लगी. कुछ ही दिन बाद दुलारो देवी रामपाल के दोस्त के साथ ही रहने लगी.

यूपी पुलिस को ऐसे हुआ शक
एक माह पहले रामपाल की पत्नी दुलारो देवी गांव आई थी. बताया जाता है कि रामपाल का बेटा सोमपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है. बुधवार को दुलारो देवी ने अपने बेटे सोमपाल को जानकारी दी कि रामपाल घर से लापता हैं, जिसके बाद बेटे ने पिता की गुम होने की रिपोर्ट गजरौला थाने में दर्ज कराई. इधर बेटे ने पुलिस को मां के एक माह पहले गांव आने की बात कही. जांच के दौरान पुलिस को दुलारो पर शक हो गया.

पत्नी ने ऐसे किया मर्डर
जब पुलिस ने कस्टडी में लेकर दुलारो देवी से कड़ाई से पूछा तो उसने वारदात कबूल कर ली. दुलारो ने पुलिस को बताया कि उसने रामपाल को चारपाई से बांधकर कुल्लाड़ी से काटा है. इसके बाद लाश के पांच टुकड़े करके नहर में फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी शुरू कर दी हैे.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि, प्रभतेज सिंह भाटिया बने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। वह इस पद पर आशीष शेलार...

Durg Breaking: प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले...

दुर्ग। जिले के बहुचर्चित प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में फरार मुख्य इनामी आरोपी प्रोबीर शर्मा और उनकी डॉक्टर पत्नी को आंध्र...

छत्तीसगढ़ दौरे पर देश के दूसरे सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट...

कोरबा। देश के दूसर सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अडानी ने कोरबा का...

Kho-Kho World Cup 2025: कल से दिल्ली में शुरू...

दुर्ग। भारतीय खो खो संघ द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में कल यानि 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक पहला विश्वकप का...

ट्रेंडिंग