Bhilai Times

हादसा या हत्या? छत्तीसगढ़ में होटल के वेटर की मिली जली हुई लाश… स्टाफ क्वाटर में पड़ी थी डेड बॉडी; मचा हड़कंप… रायपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे; पढ़िए ये खबर

हादसा या हत्या? छत्तीसगढ़ में होटल के वेटर की मिली जली हुई लाश… स्टाफ क्वाटर में पड़ी थी डेड बॉडी; मचा हड़कंप… रायपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे; पढ़िए ये खबर

– होटल के स्टाफ क्वार्टर में जली हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप
– मामले के जाँच में जुटी पुलिस
– राजधानी रायपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए
– मृतक ढाई साल से होटल में कर रहा था बावर्ची का काम

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। होटल के स्टाफ क्वार्टर में होटल कर्मचारी की जली हुई डेड बॉडी मिली है। बताया जा रहा है की होटल शिमोनि में काम करने वाले कर्मचारी की जली हुई लाश उसके क्वाटर में बरामद हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस जाँच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया की होटल में काम करने वाला राजू मनहरे पिछले ढाई साल से होटल में वेटर का काम कर रहा था। मृतक और अन्य कर्मचारियों के लिए होटल संचालक द्वारा कर्मचारियों के लिए अलग से रूम बनाए गए है। जहां शनिवार की रात अपना काम खत्म कर मृतक अपने कमरे में सोने गया हुआ था।

होटल व्यवसाई को कर्मचारी के कमरे में आग लगने की सूचना पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पहुंची पुलिस को कमरे में युवक की जली हुई लाश उसके कमरे से मिली है। रायपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है।


Related Articles