
- दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में बस एक्सीडेंट
- कांग्रेस कार्यकर्ता गण रैली में शामिल होने कार्यकर्ताओं को रायपुर ले जा रही थी बस
- सामने चल रही बस से जोरदार हुई टक्कर, बस के उड़े परखच्चे
- बस में करीब 40 लोग थे सवार, 15-16 को आई मामूली चोट
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र से एक्सीडेंट की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार लगभग दोहपर 1 बजे एक बस कांग्रेस के कार्यकर्ता गण रैली में शामिल होने रायपुर जा रही थी।



उसी समय भिलाई-3 (पुरानी भिलाई) थाना क्षेत्र में जी रोड में बस क्रमांक CG 07 LY 9700 का चालक सामने चल रही बस को ठोकर मार दिया। जिससे बस में सवार 40 यात्री में से 15-16 को सामान्य छोटे आई है। सभी घायलों का इलाज निजी सनशाइन अस्पताल में चल रहा है। आगे कार्यवाही की जा रही है।


