भिलाई। बीएसपी वर्कर्स युनियन (BWU) ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) वर्कर्स सहित स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के सभी वर्कर्स के एक्सग्रेसिया (Bonus) के लिए कर पुर्व लाभ (Profit Before Tax) के 5% राशि की माँग करते हुए आइआर को ज्ञापन सौंपा। बीएसपी वर्कर्स युनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि जिस तरह अधिकारियों को सेल मैनेजमेंट विगत वर्ष के कर पुर्व लाभ की राशि का 5% हिस्सा पीआरपी के रूप में देता है ठीक उसी प्रकार सभी सेल कर्मचारियों को भी एक्सग्रेसिया और इंसेटिव के रूप में विगत वर्ष में हुए कर पुर्व लाभ का 5% राशि दी जाएँ, जिससे वर्षों से हो रही विसंगति दुर हो जाए।

इसके आगे बीएसपी वर्कर्स युनियन अध्यक्ष ने कहा कि सेल को पिछले वर्ष 16039 करोड़ रुपयों का कर पुर्व लाभ हुआ था। अधिकारियों को इस 16039 करोड़ रुपयों की 5% राशि जो कि लगभग 800 करोड़ रुपये होता है, पीआरपी के रूप में बाँट दिया जाएगा। अधिकारियों के भाँति सभी सेल कर्मचारियों को भी 800 करोड़ रुपये एक्सग्रेसिया और इंसेटिव के रूप में बाँटा जाना चाहिए। सेल प्रबंधन ने पिछले साल इंसेटिव के रूप जितना पैसा सभी सेल कर्मचारियों को दिया, उतना राशि को इस 800 करोड़ रुपयों में से घटाकर जो भी राशि बचती है, उस राशि को सभी कर्मचारियों में एक्सग्रेसिया के रुप में बराबर बाँटना चाहिए।

उज्जवल दत्ता ने आगे कहा कि सेल ने पिछले वर्ष 21950 करोड़ रुपयों का अपना कर्ज चुकाने के बाद भी 16039 करोड़ रुपयों का ऐतिहासिक लाभ कमाया था। इस वर्ष की पहली तिमाही में भी 1038 करोड़ रुपयों का लाभ सेल को हुआ है, इसके पश्चात सेल ने जुलाई और अगस्त महीने में भी क्रमश: 9894 करोड़ और 8976 करोड रुपयों का कैश कलेक्शन किया है, जो कि मानसून काल के हिसाब से बहुत अच्छा है। अतः सेल प्रबंधन कर्मचारियों को भी अधिकारियों के बराबर महत्व देते हुए कर्मचारियों में भी 800 करोड़ रुपये एक्सग्रेसिया (बोनस) और इंसेटिव के रुप में वितरित करें।


आई आर में सेल चेयरमैन के नाम पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्या रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव दिल्लेश्वर राव, अतरिक्त महासचिव शिव बहादुर सिंह, सचिव संदीप सिंह, मनोज डडसेना, लूमेश कुमार, डी पी सिंह उपस्थित थे।




