Chhattisgarh में By-Election को लेकर बड़ी खबर: नगरीय निकायों में 27 को होगा वोटिंग, 30 को काउंटिंग… इस दिन से बंद रहेंगे सभी शराब दूकान; Durg में इन 3 सीट में होना है उपचुनाव; पढ़िए

  • संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य / सार्वजनिक अवकाश घोषित
  • शुष्क दिवस 25 जून की शाम पाँच बजे से काउंटिंग तक
  • मतगणना के लिए 30 जुन को भी रहेगा ड्राई डे
  • दुर्ग नगर निगम, अहिवारा नगर पालिका और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में होगा उपचुनाव

दुर्ग। दुर्ग जिले में गरीय निकायों में होने जारी उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के सात ज़िलों के आठ नगरीय निकायों में रिक्त आठ पार्षद पदों के लिए आगामी 27 जून को मतदान होना है। इसके मद्देनज़र राज्य शासन ने उक्त दिवस संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित किया है। इन जगहों में होने वाले चुनाव के तहत 25 जून की शाम पाँच बजे से मतदान दिवस यानि 27 जून तक शुष्क दिवस भी घोषित किया गया है। इसके साथ ही मतगणना के लिए 30 जून को भी शुष्क दिवस रहेगा।

दुर्ग में इन 3 सीट पर होगा उपचुनाव

  • दुर्ग नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद पद के लिए
  • अहिवारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पद के लिए
  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के सदस्य पद के लिए

यह भी पढ़े :-

https://bhilaitimes.com/bjp-announced-the-team-for-the-urban-body-and-panchayat-by-elections-in-durg/