भिलाई। सीए फाइनल या फाइंडेशन की परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) द्वारा सीए फाउंडेशन और सीए फाइनल दिसंबर 2021 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज, 10 फरवरी 2022 को कर दी है।
इस बीच आइसीएआइ ने 8 फरवरी 2022 को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए ऐसे सभी छात्र-छात्राओं से ईमेल रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किये था, जो कि अपना सीए रिजल्ट 2022 घोषित होने के बाद अपने ईमेल आइडी पर पाना चाहते हैं। बता दें कि आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने हाल ही जानकारी दी थी कि सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम 10 या 11 को घोषित होंगे।
भिलाई में CA, CMA, CS की पढ़ाई कराने वाली संस्था Excel Bhilai सेंटर के डायरेक्टर भरत भंभ्वानी और डॉ. निहारिका सिंह ने बताया कि, हमारी संस्था ने इस बार भी शानदार रिजल्ट दिया है। सीए फाउंडेशन में समर्थ ताम्रकार ने 400 में 320 स्कोर हासिल कर सिटी टॉपर बने हैं। सेंटर में बेस्ट फैकल्टी है।
भिलाई की पहली संस्था है जिसमें CA, CMA, CS पढ़ाने वाले सभी प्रोफेशनल सीए है। कोरोनाकाल में फैकल्टी ने अपना बेस्ट दिया, जिनकी बदौलत ये शानदार रिजल्ट आया है। समर्थ ने एग्जाम टॉप कर एक्सेल भिलाई और शहर का नाम रौशन किया है। आने वाले दिनों में एक्सेल भिलाई सेंटर में सीए इंटर की डेमो क्लासेस लगने वाली है। इसके लिए छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
6 महीने पहले सेंटर ज्वाइन किया, अब बन गया टॉपर
भिलाई TIMES से बात करते हुए समर्थ ने बताया कि वे रायपुर के पास तिलदा के रहने वाले हैं। 6 महीने पहले ही एक्सेल भिलाई ज्वाइन किया। एक्सेल भिलाई की फैकल्टी बेस्ट है। उनके बताए अनुसार पढ़ाई की। सारे डाउट्स क्लियर हुए। हर मोर्चे पर गाइड मिला। रिवीजन से लेकर कई जरूरी चीजों पर फोकस कर पढ़ाई की।
सेंटर में पढ़ाई करने के बाद घर में रेगुलर पढ़ाई की। स्ट्रेस रिलीज करने के लिए मैनेजमेंट फंडे पर फोकस किया। समर्थ ने बताया कि उनके पिता संजय ताम्रकार बिजनेसमैन है। मां श्रद्धा ताम्रकार सरकारी स्कूल में टीचर हैं। दुर्ग के गिरधारी नगर में अपनी नानी लक्ष्मी ताम्रकार के घर में रहकर पढ़ाई की। समर्थ ने बताया कि बड़ी बहन तानिया ताम्रकार ने भी पूरा सपोर्ट किया। एक्सेल भिलाई सेंटर के सभी शिक्षकों का आभार, जिनके आशीर्वाद से टॉपर बन पाया।