छत्तीसगढ़ में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार : मंत्रियों के संभावित नाम पर आज लग सकती है मुहर, सूची लेकर दिल्ली जा रहे CM साय, दुर्ग जिले से किसी एक विधायक को मिल सकता है मौका, जानिए टॉप में किनका चल रहा नाम…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है, जिसमें दो मंत्रियों को शामिल किया जाना है. भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनका मंत्री पद खाली हो गया है. इसके अलावा एक और मंत्री पद पहले से ही खाली है. संभावित मंत्री के नाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सुनी जा रही है. मंत्रियों की रेस में दुर्ग जिले के चार विधायकों का भी नाम चल रहा. वहीं मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज दिल्‍ली जा रहे हैं. बताया जा रहा कि इस बार वे संभावित नामों की सूची लेकर जा रहे हैं, जिस पर अंतिम मुहर लेकर लौटेंगे.

विधानसभा चुनाव के बाद दुर्ग जिले से भाजपा के चार विधायक बने हैं, जिनमें दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर, अहिवारा विधानसभा से डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और वैशाली नगर विधानसभा से रिकेश सेन है. कांग्रेस की सरकार में दुर्ग जिले से मुख्यमंत्री समेत तीन मंत्री हुआ करते थे और दुर्ग संभाग से 6 मंत्री हुआ करते थे, लेकिन साय सरकार में दुर्ग जिले से चार विधायक होने के बावजूद एक भी मंत्री नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि भाजपा दुर्ग जिले से इन चार विधायकों में से किसी एक को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं.

चुनाव जीतने के बाद खाली हुई बृजमोहन अग्रवाल की सीट के लिए दावेदारों की भारी भीड़ है. एक मजबूत धड़ा राजेश मूणत के नाम की वकालत कर रहा है. मूणत पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बेहद करीबी हैं. संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ता की छवि उनके साथ है. वैसे तो साय सरकार का ओबीसी का कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक कतार में हैं. कुछ मंत्रियों को हटाए जाने की सूरत में यह मुमकिन भी हो सकता है. ओड़िशा चुनाव में लता उसेंडी को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी थी. वहां भाजपा को मिली कामयाबी के बाद लता उसेंडी को भी मुख्य भूमिका में लाई जा सकती है. वहीं अग्रवाल की जगह अग्रवाल का नारा बुलंद करने वाला एक धड़ा है, जो यह मानकर चल रहा है कि अमर अग्रवाल एक चेहरा हो सकते हैं.

टॉप में है गजेंद्र यादव का नाम

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में शामिल होने में दुर्ग जिले से चारों विधायकों में से सबसे ऊपर दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव का नाम चल रहा है. गजेंद्र यादव के पिता बिसरा राम यादव आरएसएस के प्रांतीय संघ चालक रह चुके हैं. वही गजेंद्र यादव साल 1999 से 2004 तक नगर निगम दुर्ग के पार्षद व शिक्षा विभाग प्रभारी रहे चुके है. साथ ही स्काउट गाइड में प्रदेश सचिव और साल 2014 से 2018 तक स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त रहे.

दूसरे नंबर पर ललित चंद्राकर का नाम

दूसरे नंबर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर चर्चा में है. ललित चंद्राकर शहर व जिला भाजपा संगठन में कई पदों पर रह चुके हैं. वे जिला भाजपा दुर्ग के महामंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा उनका बड़े नेताओं से अच्छे संपर्क हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में ललित चंद्राकर को पहली बार विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया और वह पहली बार लड़कर जीत कर आए हैं.

मंत्री पद की रेस में डोमन लाल का भी नाम

अहिवारा विधानसभा से विधायक बने डोमन लाल कोर्सेवाड़ा का नाम तीसरे नंबर पर चल रहा है. डोमनलाल कोर्सेवाड़ा पेशे से शिक्षक हैं. कोर्सेवाड़ा साल 2008 में पहली बार अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. पार्टी ने साल 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका नहीं दिया, लेकिन भाजपा संगठन के साथ-साथ अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर काम करते रहे और अपनी सक्रियता को बनाए रखा. 2023 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और डोमन लाल जीतकर आए.

रिकेश सेन को मिल सकता है मौका

चौथे नंबर पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन का नाम चल रहा. वे भिलाई निगम में लगातार पांच बार के पार्षद हैं. उन्होंने साल 2000 में पार्षद का पहला चुनाव निर्दलीय जीता था. वे अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं. दो बार निर्दलीय तथा तीन बार भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं. वे साल 2015 से 2020 तक भिलाई निगम में भाजपा पार्षद दल के नेता भी रहे हैं. रिकेश सेन भी पहली बार विधायक का चुनाव जीतकर आए हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बड़ी खबर : भिलाई में लगेगा छत्तीसगढ़ का पहला...

भिलाई। ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाते हुए आज छत्तीसगढ़ के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की नींव भिलाई स्टील प्लांट में रखी गई।...

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए CM...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में आदिवासी गोंड़ समाज माँ मांवली महासभा द्वारा...

श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहुंचे श्रद्धांलु…...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अयोध्या में विराजित प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहंुचे 71 श्रद्धालुओं का सीताराम संकीर्तन मंडली...

होटल में युवती से रेप: युवक ने दुष्कर्म के...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बलात्कार का मामला सामने आया है। 14, जून को पीड़िता के साथ एक युवक ने होटल में जबरदस्ती...

ट्रेंडिंग