रायपुर। प्रदेशभर के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी न्याय कांवड़ यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इस संबंध में उन्होंने रायपुर कलेक्टर को पत्र सौंपा है। मंगलवार 13 अगस्त को न्याय कांवड़ यात्रा की शुरुआत दुर्ग के पटेल चौक से होगी। यहां से पैदल चलकर प्रदेशभर के सीएफ वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी रायपुर पहुंचेंगे और गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की भर्ती के लिए 2018 में 1786 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसमें मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट एक साथ जारी की गई थी। उस वक्त मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की तो भर्ती कर दी गई थी, लेकिन वेटिंग लिस्ट वालों को रोक दिया गया था।
पद खाली होने के बाद भी वेटिंग लिस्ट वालों को 6 साल से नौकरी नहीं दी गई। इसकी वजह से अब 417 अभ्यर्थी ओवरएज हो गए। प्रदेशभर के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी अब न्याय कांवड़ यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे।