छत्तीसगढ़ व्यापमं परीक्षाओं का कैलेंडर मार्च में होगा जारी; PET, PAT, Pre-BED की एंट्रेंस एग्जाम मई में संभावित… आरक्षण विवाद के बीच कैसा रहेगा समीकरण, जानिए ; पढ़िए डिटेल्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एग्रीकल्चर, बीएड जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम मई महीने से से शुरू हो जाएंगी। इन सभी एग्जामों के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) अगले महीने कैलेंडर जारी कर देगा। इसमें यह पता चलेगा कि कौन सी परीक्षा कब होगी।

परीक्षाओं के लिए ऍप्लिकेशन कब से किए जा सकेंगे। पिछले साल व्यापमं की ओर से 11 तरह की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन के लिए हर साल व्यापमं की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नए शिक्षा सत्र (2023-24 ) में दाखिले के लिए मई से एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो जाएंगे। विभागों से प्रस्ताव आने के बाद ही व्यापमं से कैलेंडर जारी किया जाता है।

हालांकि कई विभाग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक व्यापमं को प्रस्ताव नहीं भेजा है। प्रस्ताव के बाद ही कैलेंडर जारी हो सकेगा। जानकारों का कहना है कि सीबीएसई, सीजी बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है। व्यापमं से भी कैलेंडर जारी होने पर छात्रों को यह जानकारी मिलती कि परीक्षाएं कब से होंगी। उन्हें इसके लिए कैसे तैयारी करनी है। विभागों से देर से प्रस्ताव मिलने पर कैलेंडर जारी करने पर भी देर हो सकती है।

पिछले सत्र में आरक्षण विवाद की वजह से इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एमबीए, एमसीए, बीएड, डीएलएड जैसे कोर्स में दाखिले प्रभावित हुए। इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक की सीटें बड़ी संख्या में खाली रह गई थी। बीएड जैसे कोर्स में एडमिशन का मामला कोर्ट तक गया था। कोर्ट के निर्देश के बाद बीएड में दोबारा एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई। फार्मेसी के प्रवेश में भी पिछले साल देरी हुई थी। जानकारों का कहना है कि आरक्षण विवाद नहीं सुलझा तो इसका असर इस बार भी दाखिले पर पड़ेगा।

व्यापमं की ओर से आयोजित परीक्षाएं समय पर नहीं हुई तो नतीजे जारी होने पर भी देर होगी। इसका सीधा असर काउंसिलिंग पर होगा। काउंसिलिंग में देरी होने की वजह से पिछले साल लगभग हर कोर्स में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थी। इस साल भी काउंसिलिंग में देरी होती है तो सीटें खाली रहने की संभावना बढ़ेगी। यही वजह है कि व्यापमं के अफसर लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि एग्जाम कैलेंडर समय पर जारी हो सके। इससे नतीजे भी समय पर जारी होंगे और काउंसिलिंग में तय समय में खत्म हो सकेगी।

पिछली बार व्यापमं से अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई। इसमें प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री-बीएड, प्री-डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग जैसी प्रवेश परीक्षाएं हुई थी। इसमें सबसे अधिक आवेदन प्री-बीएड के लिए मिले थे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1.69 लाख थी। लेकिन परीक्षा में 1.22 लाख 22 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग