रायपुर। बिलासपुर में शिक्षक पोस्टिंग में वसूली करने वाले एक शिक्षक का ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में नंदकुमार साहू नाम का शख्स अपने आप को शिक्षक बता रहा है और अधिकारियों के लिए सेवा करने की बात कह रहा है। संभाग स्तर पर शहर और मनचाही जगहों पर पोस्टिंग दिलाने के लिए 90 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है।
इस ऑडियो को चयनित प्रतियोगी की ओर से वायरल किया गया है। इसके बाद सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। हालांकि, बिलासपुर के शिक्षक नंदकुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दे की राज्य शासन ने चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें बिलासपुर संभाग में करीब 140 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। चयनित शिक्षकों को संभाग के बिलासपुर के साथ ही मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ जिले में रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जानी है। शासन के नियम और निर्देशों के मुताबिक चयनित शिक्षकों को शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूल में पदस्थ किया जाना है।
ऐसे में संयुक्त संचालक के ऑफिस से जुड़े होने का दावा करने वाले शिक्षक चयनित उम्मीदवारों को कॉल कर रहे हैं। उनसे रुपयों की डिमांड की जा रही है। इसका खुलासा प्रतियोगियों की तरफ से जारी ऑडियो से हुआ है। वहीं, डीईओ और ज्वाइंट डायरेक्टर को ताकीद की गई है कि काउंसलिंग के बाद पूरी पारदर्शिता बरतते हुए लिस्ट निकालना है। सरकार के तरफ से ये भी कहा गया है कि डीपीआई के एप्रूवल के बाद ही लिस्ट जारी होगी। फिलहाल, सत्यापन चल रहा है।