CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, दोनों को भेजा गया जेल

Prostitution racket exposed

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने देह व्यापार के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई कीसहसपुर लोहारा पुलिस ने ग्राम लाखाटोला में लंबे समय से चल रही देह व्यापार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है।

एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि इस संबंध में मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने लगातार निगरानी रखी। जांच के बाद ग्राम लाखाटोला निवासी ईतवारी खुटेल (40) और उनकी पत्नी ज्योति खुटेल (40) को देह व्यापार जैसी गंभीर गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। दोनों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126, और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसडीएम न्यायालय लोहारा में पेश करने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया। इसके आधार पर ईतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा और ज्योति खुटेल को महिला जेल दुर्ग भेजा गया। कबीरधाम पुलिस ने समाज को भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों से मुक्त रखने की प्रतिबद्धता जताई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version