हरियर राजनांदगांव: शहर में रोज लगा रहे पौधे, अब तक शहर में 8 हजार 3 सौ 72 पौधों का रोपण…सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री मेयर ने लगाये थे आम एवं आवला के पौधे

राजनांदगांव। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर में हरियाली को बढ़ावा देने इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा वृक्षा रोपण किया जा रहा है। जिसकी शुरूवात गत माह राजनांदगांव प्रवास के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने रानी सागर के पास स्थित सर्किट हाउस परिसर में आम एवं आवला के पौधे लगाकर किये थे।

इसके पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों में अब तक विभिन्न प्रजाति के 8 हजार 3 सौ 72 पौधे रोपित किये गये है। आज प्रातः रामाधीन मार्ग स्थित महापौर निवास कार्यालय में महापौर हेमा देशमुख ने लालचंदन के पौधे लगाये। साथ ही उनके द्वारा वार्डवासियों की उपस्थिति में चिखली में भी विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये गये।

महापौर देशमुख ने वृक्षारोपण के संबंध में कहा कि आज के इस औद्योगिक युग में वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है। आज बडे बडे उद्योग स्थापना, कालोनी निर्माण, आदि के कारण वृक्षो की कटाई हो रही है। जिस मात्रा में वृक्ष काटे जाते है उस मात्रा में वृक्ष लग नही पा रहा है, जिससे आक्सीजन की कमी हो रही है।

जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है, जिससे अधिकांश लोगों की जाने गयी है। पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हुये हम सबको प्रण लेकर अपने घर एवं उसके आस पास पौधे लगाना है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दुबारा निर्मित न हो।

उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिये गत वर्ष मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत किसानों को अपने खेत में पौधे लगाने एवं पंचायतो द्वारा भी पौध रोपण करने पर अगामी 3 वर्षो तक 10 हजार रूपये प्रति एकड की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

इसी कडी में इस वर्ष नगरीय निकाय क्षेत्र मे पौध रोपण करं कृष्ण कुज निर्माण करने के निर्देश दिये है। महापौर श्रीती देशमुख ने बताया कि नगर निगम द्वारा भी शहर को हरा भरा करने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत गत दो वर्षो नगर निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन पौधे लगाया जा रहा है,

इस वर्ष अब तक शहर के डिवाईडर, रेवाडीह मुक्तिधाम, पता भैरवी से ट्रांसपोर्ट नगर तक, रेवाडीह से फरहद चौक से बसंतपुर तक रोड के दोनो ओर गौकुल नगर मुक्तिधाम परिसर, लक्ष्मी नगर 18 एकड, पुलिस लाईन, चिखली दिनदयाल कालोनी गौरी नगर,

स्टेट बैंक कालोनी, मोहारा मेला स्थल, गुरूद्वारा से शीतला मंदिर कालेज रोड आदि क्षेत्र में मोनो कारपस, पेल्ट्राफाम, पुतरंजीवा, नीम, बदाम, पीपल, कदम, करंज, शीशम, जामुनिया, मोहगनी, कवासा के अलावा विभिन्न प्रजाति के लगभग 8 हजार 3 सौ 72 पौधे लगाये गये हैै। प्रतिदिन पौधे लगाये जा रहे है और उक्त पौधों की नगर निगम द्वारा सुरक्षा भी की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की है।

Exit mobile version