शिवनाथ नदी के ऊपर बीच पुल में खड़ी मिली कार: कांच बंद, कार लॉक, अंदर बादाम पैकेट और दो मोबाइल मिले,..पुलिस ने बेरिकेडिंग कर छोटे पुल को किया बंद

सीमांत कश्यप@ भिलाई। एक बार फिर शिवनाथ नदी सुर्खियों में है। इस बार सुर्खियों में होने के पीछे की वजह एक कार है। जो बीती रात तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास मिली है। कार के अंदर कोई नहीं है। कार शिवनाथ नदी पुलगांव में छोटे पुल के बीचों-बीच मिली है। कार किसकी है…? इसमें कौन थे? कार का मालिक कहां गया‌?

  • आखिर ये कार यहां क्या कर रही है? क्या किसी ने खुदकुशी की है?
  • या फिर कुछ और?…
  • इन तमाम सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।
  • रात में ही मछुआरा श्याम ढीमर व उनके साथियों ने सूचना पुलिस को दे दी थी।
  • पुलिस की टीम रात में ही पहुंचकर छोटे पुल को बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया है।
  • अभी इस मामले की जांच जारी है।
  • भिलाई टाइम्स ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, छोटे पुल के बीच में यह कार (CG 04 MY 2686) मिली है।
  • कार लॉक है। कांच पूरी तरह बंद है।
  • इस मामले की जांच जारी है।
  • आखिर यह कार किसकी है… और यहां क्या काम?
  • यह भी पता चला है कि कार के अंदर दो मोबाइल है।
  • इसलिए यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कार में सवार किसी ने खुदकुशी की है…?
  • या कार खराब हो गई है तो उसे बीच में छोड़कर चला गया…?
  • लेकिन कार खराब होगी तो मोबाइल क्यों छोड़कर जाएगा?
  • ये बड़ा सवाल है। इसी सवाल का पुलिस जवाब ढूंढ रही है।
  • कहा जा रहा है कि कार रायपुर के किसी अग्रवाल की है।
  • कार के नंबर के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
  • कहा जा रहा है कि थोड़ी देर में पिक्चर क्लियर हो जाएगी।
  • उससे पहले पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
Exit mobile version