CG में खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 2 की मौत: पारिवारिक फंक्शन से लौट रहा था परिवार… कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई… उपचार के दौरान बड़ी मां और 3 साल की भतीजी ने अस्पताल में तोड़ा दम, 4 लोगों की हालत गंभीर

CG में खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 2 की मौत

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। कार में 6 लोग सवार थे। इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। मामला पुरुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग राजधानी रायपुर के मोवा इलाके के रहने वाले हैं। मोवा निवासी पंजाबी परिवार कांकेर जिले के गोविंदपुर में किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से वे वापस अपने घर रायपुर लौट रहे थे, तभी बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ।

पुरूर चौकी के उप निरीक्षक रूपेश भगत ने बताया कि सुबह 8 बजे गोविंदपुर से पंजाबी परिवार लौट रहा था। इधर ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला के बीच डीजल खत्म हो जाने के कारण सड़क पर ट्रक क्रमांक CG 04 HU 1809 खड़ा था। में कार क्रमांक CG 04 PD 2897 सीधी जाकर घुस गई।

तेज रफ्तार कार की ट्रक में जोरदार टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया।

धमतरी जिला अस्पताल में 3 वर्षीय बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मम्मी 32 वर्षीय कुलदीप कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने कार और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है। महिला और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

India Pakistan War: अब छोड़ेंगे नहीं…भारत का मिसाइल अटैक,...

India Pakistan War : भारतीय सेना ने जम्मू के पास आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी पोस्ट को शुक्रवार रात तबाह कर दिया है। ये वहीं...

ट्रेंडिंग