- “करियर की बात मोशन के साथ” सीजन 2 का आगाज
- 300 से अधिक स्टूडेंट्स वर्कशॉप में जुटे
- 1 अक्टूबर से मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (MTSE)
- मोशन इंस्टिट्यूट में हर महीने होते है वर्कशॉप
- हर सेंटर में कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टी
राजनांदगांव, भिलाई। स्टूडेंट्स को JEE और NEET की तैयारी करवाने वाला मोशन इंस्टिट्यूट (कोटा) भिलाई सेंटर इन दिनों “करियर की बात मोशन के साथ” करियर काउंसलिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइस कर रहा है। जिसमें अलग दुर्ग जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले के कई स्कूल में जा कर करियर गाइडेंस के लिए सेमिनार कंडक्ट किया जा रहा है। आपको बता दें, “करियर की बात मोशन के साथ” का ये दूसरा सीजन है। पिछले वर्ष छात्रों के बीच इसका जबरदस्त रिस्पांस देखा गया है।
300 से अधिक स्टूडेंट्स वर्कशॉप में जुटे
इसी कड़ी में मोशन भिलाई की टीम वाइडनर स्कूल राजनांदगांव पहुंची। यहां मोशन की टीम ने वर्कशॉप लिया जिसमें 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप के स्पीकर रीजनल बिजनेस हेड छत्तीसगढ़ संजय अशतकर ने बच्चों का साइकोमेट्रिक टेस्ट के जरिएसही करिअर सिलेक्ट करने का तरीका बताया। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने JEE और NEET से जुड़े कॉलेज और चयन के बारें में सवाल पूछे जिसका नितिन विजय (NV) सर की भिलाई टीम ने जवाब दिया।
1 अक्टूबर से मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (MTSE)
आपको बता दें, मोशन में एडमिशन एवं स्कालरशिप के लिए पिछले 16 सालों से मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (MTSE) का आयोजन होता आ रहा है। इस साल भी ये एग्जाम क्लास-6 से क्लास-12 के स्टूडेंट्स के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मोशन में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मोशन के वेबसाइट www.motionbhilai.com या 7970222201 पर कांटेक्ट प्राप्त कर सकते है।
मोशन इंस्टिट्यूट में हर महीने होते है वर्कशॉप
मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या द्वारा यह सफल आयोजन करवाया जा रहा है। डायरेक्टर नितिन पंड्या ने बताया कि, मोशन हर महीने एक वर्कशॉप आयोजित करता है। जो की सिलेबस से हटकर होती है। बच्चों के वेलफेयर डेवलपमेंट को ध्यान रखते हुए यह वर्कशॉप आयोजित की जाती है। इसके साथ ही आने वाले समय में स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर भी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। आज के दौर में बच्चों को ये बताना सिखाना बहुत जरुरी है कि कैसे स्ट्रेस हैंडल किया जाए।
“करियर की बात मोशन के साथ” सीजन 2 का आगाज
मोशन के रीजनल बिजनेस हेड छत्तीसगढ़ संजय अशतकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, “करियर की बात मोशन के साथ” सीजन 2 का भी आगाज हो चुका है। जहां अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्टूडेंट को उनके गोल चुनने में मदद करने के उद्देश्य से खास एग्जाम मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (MTSE) के द्वारा उनको पर परखा जाता है और उनके सही करियर चुनाव में मदद की जाती है। “करियर की बात मोशन के साथ” सीजन 2 एक अगस्त से शुरू हुआ है। जिसमें सरकारी स्कूल से लेकर प्राइवेट स्कूल में इवेंट किया जा रहा है।
हर सेंटर में कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टी
मोशन पूरे भारत में एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जो JEE और NEET एग्जाम की बच्चों को तैयारी कराता है। जहां कोटा के ही फैकल्टी हर केंद्र में जाते हैं। पूरे भारत के 84 सिटी में मोशन इंस्टीट्यूट है और 93 परसेंटेज पास परसेंटेज है। भिलाई में मोशन के तीन सेंटर है। पहला सेंटर रिसाली दूसरा सेण्टर नेहरू नगर यह दोनों फाउंडेशन कोर्स के लिए है और वहीं सीनियर सेंटर सिविक सेंटर में है। इन सभी सेंटरों के डायरेक्टर नितिन पंड्या है।