Durg में पशु क्रूरता का मामला: हैवान व्यक्ति ने डंडे से मार-मारकर ले ली बेजुबान कुत्ते की जान… डूमर गांव का है मामला, VIDEO में डॉग के चीखें सुन कांप जाएगी रूह, Animal Rescuer ने थाने में की शिकायत, FIR दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अहिवारा से 7 किलोमीटर दूर डूमर गांव में पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम अमरनाथ यादव बताया जा रहा है। वह एक डंडे से बेजुबान श्वान यानि कुत्ते की बेरहमी से हत्या करते नजर आ रहा है और वहां खड़ी सभी लोग इसका तमाशा देख रहे हैं। दूर से डरे सहमे किसी छात्र ने पुरे मामले का वीडियो बनाया जिसके कारण यह मामला सभी के सामने आ पाया। इस वीडियो को देखकर किसी भी आम इंसान की रूह कांप जाएगी पर क्रूरता करते हुए उसे व्यक्ति के हाथ भी नहीं कांपे।

वीडियो सामने आने के बाद तमाम एनिमल लवर्स और आम लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है और सभी इस मामले में आरोपी को सजा दिलवाना चाहते हैं। वीडियो देख आपका मन विचलित हो जाएगा। जब आप उसे बेजुबान कुत्ते की चीखें सुनेंगे तो आपके रूह जरूर कांप जाएगी। इसी कड़ी में गुरुवार को भिलाई के एनिमल रेस्कुएर आदर्श राय ने नंदिनी नगर थाना प्रभारी को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मामले में FIR दर्ज करने पर जोर दिया गया है और उस आरोपी को पड़कर जेल में डालने की भी मांग की गई है। नंदनी नगर थाना ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली हैं। आपको बता दे, आए दिन ऐसे पशु क्रूरता के मामले सामने आते हैं और वह आसानी से ₹50 का पेनल्टी दे कर बेल में छूट जाते हैं। बड़ा सवाल ये है कि, क्या भविष्य में इस प्रकार के कृत्य से उस व्यक्ति के अंदर किसी इंसान के साथ ऐसा अपराध करने का साहस नहीं आएगा? इस पशु क्रूरता की बात राजधानी रायपुर तक पहुंच गई है। वहां के भी एनिमल लवर्स इस क्रूरता के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और FIR की मांग कीव गई थी। उनका कहना था कि अगर इस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होता है और इसे कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती तो हम थाने का घेराव करेंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...