दुर्ग में दबंगई करने का मामला: शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने पर युवक से की जबरन लूटपाट… नगदी व आधार कार्ड लूट फरार हुआ आरोपी

भिलाई। दुर्ग में दबंगई दिखाते हुए लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोपी के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने पर युवक से जबरन नगदी व आधार कार्ड लूट कर फरार हो गया। शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 392, 327 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

पदमनाभपुर पुलिस ने बताया कि तमेरपारा दुर्ग निवासी देवा ठाकुर मां वैष्णवी स्वीट्स दुकान बस स्टेण्ड दुर्ग में मजदूरी का काम करता है। 26 मई को दोपहर 2:15 बजे सुलभ गया था। शुलभ से लौटते समय बस स्टैण्ड में मोटर सायकल स्टेण्ड के पास पहुंचा था। तभी ईरानी डेरा दुर्ग निवासी बबलू ईरानी शराब के लिए रुपए का डिमांड कर रहा था। रुपए देने से इंकार करने पर जबरन जेब से 950 रूपये और आधार कार्ड निकाल लिया। घटना की जानकारी होटल मालिक संजय ताम्रकार को फोन कर दिया। मौके पर संजय के आने पर बबलु इंरानी फरार हो गया।

Exit mobile version