CG – ब्लैकमेल कर लगातार रेप का मामला: होटलकर्मी ने किया स्टाफ की लड़की से दुष्कर्म… वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल… आरोपी गिरफ्तार

ब्लैकमेल कर लगातार रेप का मामला

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक होटल कर्मचारी ने अपने साथ काम करने वाली युवती से दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं आरोपी ने इसका वीडियो बनाया है और साथ ही सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल कर दिया है। फिर लड़की को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह 2023 से पचपेढ़ी नाका स्थित एक होटल में काम करती थी। वहां पर उसकी दोस्ती साथ ही काम करने वाले धमतरी निवासी चंद्रकांत साहू (29) से हुई।

लड़की ने बताया कि धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि इसके बाद चंद्रकांत ने उसे दूसरे होटल में ले गया, वहां जबरदस्ती रेप किया। इस दौरान उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद उन तस्वीरों को दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

लड़की का आरोप है कि पहले तो वह ब्लैकमेल कर उससे बार-बार दुष्कर्म करता रहा। फिर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके चलते वह तंग आ गई और उसने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जब उसे पता चला तो वह थाने पहुंची है।

टिकरापारा थाने में शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आई। आरोपी चंद्रकांत साहू को गिरफ्तार करने धमतरी के छोटे करेली पहुंची, लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गई। वह लगातार लोकेशन बदलने लगा। पुलिस भी चकमा खा रही थी।

पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन मिला और छापेमारी की गई। आरोपी फिर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।