BSP हादसे में ठेका श्रमिक की मौत का मामला: BWU ने सांसद को कराया हादसे से अवगत… MP विजय बघेल ने प्रबंधन को मृतक के परिवार को नियमित नौकरी और 10 लाख बीमा राशि देने का दिए निर्देश

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार को ठेका कर्मी की दुर्घटना में मौत हो गई है। इस हादसे पर बी एस पी वर्कर्स यूनियन ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से चर्चा सांसद किया। विजय बघेल ने प्रबंधन को तत्काल कर्मी के परिवार को नियमित नोकरी और 10 लाख बीमा राशि देने का निर्देश दिया और दुर्घटना को रोकने की दिशा में तत्काल उचित कार्यवाही करने को भी कहा। बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने टी एंड डी विभाग के ठेका श्रमिक की भिलाई इस्पात संयंत्र के यू आर विभाग दुर्घटना पर मृत्यु होने को दुर्भाग्य जनक बताया। दत्ता ने कहा की ऐसी दुर्घटना के कारणो की सूक्ष्मता से जांच की आवश्कता है।

उन्होंने आगे कहा कि, हर दुर्घटना में ठेका श्रमिक की मौत इस बात की सबूत है की प्रबंधन से कार्य करवाने में चूक हो रही है और इसकी कीमत श्रमिको को अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। यूनियन ने घटना की जानकारी सांसद विजय बघेल को अवगत करवाया। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में कोई विलंब न हो सके। सांसद विजय बघेल ने इस पर प्रबंधन को तत्काल कार्यवाही कर कर्मी के परिवार को नियमित नोकरी और बीमा राशि 10 लाख दिलवाए तथा घटना की जॉच कर ऐसी दुर्घटनाएं रोकने की दिशा में तत्काल कार्यवाही करे।

यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित बर्मन ने कहा की ठेका श्रमिक के परिवार को अविलंब भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया बीमा राशि दिया जाए।तथा दुर्घटना की जांच कर दोषीयो पर कार्यवाही किया जाए। इस प्रकार की घटना पूर्व में भी ब्लास्ट फर्नेस 7 में हो चुकी है फिर भी ऐसी घटना का पुनरावृति होना सुरक्षा कार्य में चूक को दिखाता है।

दरहसल गुरुवार को भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के यूआरएम विभाग में ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मेसर्स हितेष भाई पटेल के स्कील्ड ठेका श्रमिक में से एक 41 वर्षीय उदय राम साहू गुरुवार 20 जून, 2024 को यूआर एम के सप्लाई लाईन में शाम 4.30 बजे के लगभग लोको की कप्लिंग को जोड़ते समय दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें तत्काल संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया। जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, टी एंड डी विभाग में ट्रेन के बीच का कपलिंग लग रहा था तभी ट्रेन पीछे रोल हो गई और भारी चोट लगने से यह हादसा हुआ।