कॉलेजों में छात्राओं से यौन उत्पीड़न: DCW ने DU, IP कॉलेज और पुलिस अधिकारियों को भेजा समन… जानिये क्या है पूरा मामला

Case of sexual harassment of girl students in colleges

नेशनल डेस्क: आईपी कॉलेज फेस्ट के दौरान लड़कियों से हुए यौन उत्पीड़न मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल एक्शन मोड में आ गई है। उन्होंने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस, दिल्ली विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेजों को नोटिस जारी किया है और 18 अप्रैल तक एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

बता दें कि, 28 मार्च को कुछ बाहरी लोगों ने इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एक उत्सव के दौरान प्रवेश किया और लड़कियों को कथित रूप से परेशान किया। इनमें से कुछ ने लड़कियों का उत्पीड़न किया था। लड़कों ने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के हॉस्टल में भी घुसने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 337 और धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली महिला आयोग पुलिस, डीयू और कॉलेज प्रशासन के अभी तक के रवैये से असंतुष्ट है। इस काम में दिल्ली पुलिस लेटलतीफी, डीयू और आईपी कॉलेज प्रशासन के उदासीन रवैये को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। यही वजह है कि आयोग ने कुछ सिफारिश जारी करते हुए तीनों एजेंसियों से जरूरी कदम उठाने को कहा है। साथ ही 18 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, हमने मामले पर अपनी रिपोर्ट दी है और मैं कड़ी कार्रवाई की उम्मीद करती हूं।

Exit mobile version