भिलाई टाउनशिप में पिछले 1 महीने से सफाई व्यवस्था चौपट: सभी पार्षदों ने BSP प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन… जल्द व्यवस्था ठीक करने की मांग; मैनेजमेंट ने कहा- नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

संजय सिंह@भिलाई। भिलाइ टाउनशिप में पिछले 1 महीने से सफाई व्यवस्था बदहाल है। इस मामले में आज टाउनशिप क्षेत्र के पार्षदों द्वारा बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है। टाउनशिप में फैल रही गंदगी से अवगत कराया गया। इस व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कहा गया। पार्षदों ने बताया कि, विगत 25 सालों में यह पहली बार होगा कि टाउनशिप इतना गंदा है।

लगातार वार्ड वासियों द्वारा पार्षदों के पास कंप्लेन करने पर पार्षदों ने BSP प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। आज टाउनशिप के सभी पार्षद जिसमें एकांश बंछोर, सीजू एंथोनी, साकेत चंद्राकर, सेवन कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, भगवती शर्मा, उमेश साहू समेत अन्य पार्षद भी मौजूद थे। बीएसपी प्रबंधन ने आश्वासन देते हुए कहा है कि सफाई व्यवस्था 1 मई से दुरस्त हो जाएगी। नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 21 अप्रैल तक सफाई टेंडर दे दिया जाएगा। उसके बाद 1 मई से सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी और पुनः टाउनशिप में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू किया जा सकेगा।

Exit mobile version