भिलाई में फायर ब्रिगेड कर्मचारी से गुंडागर्दी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज; केमिकल फैक्ट्री में आग बुझाने गया था अमला… तभी हुआ विवाद और झूमा झटकी; जानिए पूरा मामला

भिलाई। फायर ब्रिगेड का अमला हमेशा दुर्घटना टालता है पर कुछ बदमाश इनसे भी बदसुलूकी करते है। ऐसा ही एक मामला भिलाई-तीन थाना क्षेत्र से सामने आया है। दरहसल केमिकल फैक्ट्री में आग बुझाने गए दमकल कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दबंगई दिखाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने वाले के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 186, 353, 332 के तहत कार्रवाई किया है।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि सेक्टर 6 निवासी फायर ब्रिगेड दल प्रभारी एफ प्रवीण बारा 19 अप्रैल की शाम हथखोज स्थित टेथिस केम प्रायवेट लिमिटेड में आग लगने पर उसे बुझाने के लिए अपनी कर्मियों के साथ गया था। जहां शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर कर्मी के साथ झूमा झटकी कर धमकी टेथिस केम प्राइवेट लिमिटेड हथखोज इंडस्ट्रील एरिया मालिक गोविंद मण्डल द्वारा दिया जा रहा था।

डायल 112 की सूचना पर आग बुझाने दमकल कर्मी हथखोज के टेथिस कैम प्रायवेट कंपनी में आग बुझाने गए हुए थे। फायर कंट्रोल रूम दुर्ग से आदेश मिलने पर सहकर्मी नागेश्वर मार्केण्डेय, धर्मेन्द्र बंजारे, अवतार सिंग, राजेश साहू (नगर सैनिक) के साथ फायर पायर ब्रिगेड वाहन सीजी 07 एमबी 5744 में सवार होकर कंपनी पहुचे।

फैक्ट्री में फायर सिस्टम नहीं होने से आग बुझाने के लिए दूसरे फैक्ट्रीयों से पाईप लगाकर पानी से आग बुझाया जा रहा था। तभी फैक्ट्री के गोविंद मण्डल फायर ब्रिगेड दल की टीम से होने की बात एफ बारा से उसे बताया। उसके बाद भी गोविंद मंडल ने आक्रोश में आकर गाली गलौज कर धमकी देता रहा। आरोपी गोविंद मंडल के झूमा झटकी से एफ बारा को चोट आई है।