भिलाई में ट्रांसपोर्टर की दादागिरी: वाहन चालकों की पिटाई के साथ 7 गाड़ियों में की तोड़फोड़, सिर तक फोड़ दिया

भिलाई। भिलाई-3 इलाके में कल ट्रक चालकों पर हुए प्राणघातक मामले में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

भिलाई-3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि मिडलैंड ट्रांसपोर्ट कैरियर का संचालक पंकज सिंह समेत अन्य ने मिलकर 9 मार्च को खुर्सीपार जोन 1 निवासी सुदर्शन के वाहन पर रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना में उसके सिर, हाथ, पैर पर गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।


मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने वाले अकरम को भी चोटें आई हैं। अकरम अली ट्रांसपोर्ट नगर में सुपरवाईजर का काम करता है। काम से पुरैना ट्रकों की देखरेख करने के लिये दोस्त डी सुदर्शन के साथ बाइक पर निकला था। रास्ते में पंकज सिंह गाड़ी के पास खड़ा था। पीड़ित और उसके साथ रात को घर लौट रहे थे। तभी सिरसा गेट चौक नहर पुलिया के बाजू अंडरब्रिज के पास नेहरु नगर निवासी पंकज सिंह पीड़ितों का इंतजार कर उनके साथ जोरदार मारपीट कर दिया।

पंकज ने पीडितों से कहा कि बुलेरों को कट मार रहे रहो कहते हुए हमला करना शुरु कर दिया। पुलिस ने बताया कि अकरम अली को भी पंकज ने लोहे के राड से दाहिने पैर, पीठ पर मारकर चोट पहुंचाया है। युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई है। गौरतलब हो कि पंकज सिंह के सात कैप्सूल वाहनों को हाल ही में तोड़फोड़ कर ड्राइवरों के साथ मारपीट भी किया गया था।

Exit mobile version